Jaya kishori: कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई हैं. इस बार उनकी एक ग्लैमरस तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वे अब मॉडलिंग करने लगी हैं. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर यह तस्वीर तेजी से शेयर की जा रही है. तस्वीर में एक महिला लाल रंग के टाइट आउटफिट में फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं.
ADVERTISEMENT
एक्स पर कमाल आर खान ने पोस्ट करते हुए लिखा, "ये उस वक्त की फोटो है जब मैडम फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर मैडम को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है!."
जांच में क्या आया सामने?
जब जया किशोरी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों पर इस तस्वीर को लेकर पड़ताल की गई, तो ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली. AI डिटेक्शन टूल्स की मदद से वायरल फोटो की जांच की गई, जिससे पता चला कि यह फोटो संभवतः AI द्वारा बनाई गई है.
- Sightengine की रिपोर्ट के अनुसार, 99% संभावना है कि यह तस्वीर AI जनरेटेड है.
- तस्वीर को ध्यान से देखने पर महिला के हाथों की उंगलियां असामान्य दिखाई दीं.
- Hivemoderation ने भी पुष्टि की कि यह तस्वीर डीपफेक या AI जनरेशन द्वारा बनाई हुई हो सकती है.
बैग विवाद ने भी खींचा था ध्यान
यह पहली बार नहीं है जब जया किशोरी किसी विवाद में घिरी हों. कुछ टाइम पहले उनका एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें वह लग्जरी ब्रांड 'डियोर' का बैग लिए नजर आईं. इस पर काफी आलोचना हुई. जवाब में जया किशोरी ने कहा, "बैग कस्टमाइज्ड है और इसमें कोई चमड़ा इस्तेमाल नहीं किया गया है. मैं कभी भी चमड़े का उपयोग नहीं करती."
जया किशोरी की वायरल तस्वीर के दावों में कोई सच्चाई नहीं दिखती. जांच से स्पष्ट है कि यह फोटो AI से तैयार की गई है.
ADVERTISEMENT

