रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में एक नया सेफ्टी-फर्स्ट फीचर लॉन्च किया है. यह फीचर JioBharat फोन्स के लिए है. इन फोन्स की कीमत सिर्फ 799 रुपये से शुरू होती है. इस खास फीचर को बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
ADVERTISEMENT
जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, "यह सिर्फ एक फोन फीचर नहीं, बल्कि परिवार को शांति और भरोसा देने वाली तकनीक है."
सेफ्टी-फर्स्ट फीचर के फायदे
- माता-पिता बच्चों की लोकेशन चेक कर सकेंगे. अगर बच्चे स्कूल या ट्यूशन जा रहे हैं तो यह फीचर बहुत उपयोगी साबित होगा. इसी तरह बुजुर्गों की लोकेशन भी ट्रैक की जा सकेगी. महिलाओं के लिए यह अतिरिक्त सुरक्षा का साधन बनेगा.
- अभिभावक कॉल और मैसेज पर सीमाएं लगा सकेंगे. अनचाहे नंबर्स को ब्लॉक करने का विकल्प भी है. आजकल माता-पिता बच्चों के फोन पर पेरेंटल कंट्रोल की तलाश में रहते हैं. यह फीचर उनकी जरूरत पूरी करेगा. सोशल मीडिया जैसी डिस्ट्रैक्शन्स से बचाव होगा.
- यूजर्स दूर से ही फोन की बैटरी स्टेटस और नेटवर्क स्ट्रेंथ देख सकेंगे. बैटरी लो होने पर फोन बंद हो जाता है. इससे माता-पिता चिंतित हो जाते हैं. यह फीचर ऐसी स्थिति में मददगार होगा. फोन में 7 दिनों तक की बैटरी बैकअप मिलेगी. हमेशा कनेक्टेड रहने का फायदा होगा.
JioBharat फोन की खासियतें
जिस Jio Bharat फोन के लिए यह सुविधा शुरू की गई है, उसकी शुरुआती कीमत मात्र 799 रुपए है. यह फोन पहले से ही बाजार में उपलब्ध है.
इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है. 2000mAh की बैटरी लगी है. यूजर्स 455 से ज्यादा टीवी चैनल्स देख सकेंगे. JioPay से UPI पेमेंट आसानी से हो सकता है. सस्ते रिचार्ज प्लान भी उपलब्ध हैं. यह फीचर फोन बुजुर्गों और बच्चों के लिए आसान है. स्वास्थ्य अपडेट्स भी चेक किए जा सकेंगे.
कहां से खरीदें JioBharat सेफ्टी फोन
ये फोन Jio स्टोर्स, प्रमुख मोबाइल आउटलेट्स, JioMart, अमेजन और स्विगी इंस्टामार्ट पर मिलेंगे. जियो ने कहा कि यह इनोवेशन डिजिटल केयर को अफोर्डेबल बनाएगा.
ADVERTISEMENT