Jyoti Malhotra: पहलगाम हमले पर ज्योति मल्होत्रा ने कहा था, "कश्मीर में हर जगह पर"...अब वायरल हो रहा है वीडियो

Jyoti Malhotra On Pahalgam Attack: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चौंकाने वाली बात कहती दिखती हैं.

ज्योति मल्होत्रा यूट्यूबर

ज्योति मल्होत्रा यूट्यूबर

न्यूज तक

• 03:15 PM • 19 May 2025

follow google news

Jyoti Malhotra On Pahalgam Attack: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई ज्योति मल्होत्रा पुलिस की गिरफ्त में है. ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप लगने के बाद से उसके कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. ऐसे ही उनका एक वीडियो पहलगाम हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए भी सामने आया है.

Read more!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले काे लेकर टिप्पणी की थी. ज्योति ने कहा था, ''इसमें सरकार की ही नहीं बल्कि हर उस नागरिक की जिम्मेदारी है जो घूमने जाता है, जिसको वॉचफुल होना चाहिए. मैं जानती हूं कि कश्मीर में हर जगह पर, चप्पे-चप्पे पर सिक्योरिटी होती है, वहां पर इतनी आर्मी और पुलिस की फोर्स होती है, फिर भी ये चीज हुई है तो इसके लिए कहीं न कहीं हम भी कसूरवार हैं, हम भी दोषी हैं क्योंकि हम सतर्क नहीं थे जिसकी वजह से ये घटना हुई. हम लोग को वॉचफुल और रिस्पॉन्सिबल होना चाहिए''

सिक्योरिटी लैप्स की वजह से हुआ अटैक: ज्योति

वीडियो में ज्योति ने आगे कहा, अगर आतंकवादियों को कोई सपोर्ट कर रहा है तो हम लोग भारतीय नहीं हैं. हमलोग ही करप्ट हैं, हमलोग ही गलत हैं तो वो चीज बहुत ही ज्यादा झकझोरने वाली है. किसी भी देश के लिए वो बहुत ही ज्यादा गलत है. अगर किसी ने भी उन आतंकवादियों को सपोर्ट किया है तो ये बहुत ही गलत चीज है. उसमें हम खुद और हमारी सरकार भी जिम्मेदार है क्योंकि सिक्योरिटी लैप्स हुई है. कुछ तो गड़बड़ हुई है, जिसकी वजह से इतना बड़ा अटैक हुआ.''

ज्योति मलहोत्रा पर लगे हैं जासूसी के आरोप

आपको बता दें कि ज्योति मलहोत्रा एक फेमस यूट‌्यूबर हैं. वो हिसार के हरियाण की निवासी हैं. ज्योति का यूट्यूब पर ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से चैनल है.  उन पर भारत में रहकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी का आरोप है. फिलहाल ज्योति को पुलिस ने अरेस्ट किया हुआ है और उससे पूछताछ की जा रही है. जांच में समाने निकलकर आया है कि ज्योति पाकिस्तानी यात्रा के दौरान पाक उच्चायोग के कर्मचारी के करीब आई थी.  उस पर आरोप है कि वो सोशल मीडिया के माध्यम से भारत के खिलाफ नैरेटिव को बढ़ावा देती थी.

ये भी पढ़ें: जासूस यूट्यूबर 'ज्योति मल्होत्रा' का पाक अफसर 'दानिश' के साथ क्या संबंध था? इस वीडियो ने खोल दिए छुपे राज!

    follow google newsfollow whatsapp