कर्नाटक: दिल्ली में भिड़े मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के OSD, जूता उतारकर पीटने जैसी बातें, जांच के आदेश जारी!

Karnataka: राजधानी दिल्ली में स्थित कर्नाटक भवन एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार किसी राजनीतिक हलचल की वजह से नहीं, बल्कि दो बड़े अधिकारियों के बीच कहासुनी और झड़प को लेकर चर्चाओं में है.

Karnataka
Karnataka

न्यूज तक

follow google news

Karnataka: राजधानी दिल्ली में स्थित कर्नाटक भवन एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार किसी राजनीतिक हलचल की वजह से नहीं, बल्कि दो बड़े अधिकारियों के बीच कहासुनी और झड़प को लेकर चर्चाओं में है. मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) और उपमुख्यमंत्री के OSD के बीच कथित तौर पर तीखी बहस हुई है, जिसके बाद अब इस मामले की औपचारिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Read more!

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के सहायक रेजिडेंट कमिश्नर और OSD, मोहन कुमार सी. पर आरोप है कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के OSD, एच. अंजनेय को खुलेआम धमकी दी. शिकायत में कहा गया है कि मोहन कुमार ने स्टाफ के अन्य सदस्यों के सामने अंजनेय को "जूते उतारकर पीटने" की धमकी दी.

इस घटना के बाद, ग्रुप-बी अधिकारी एच. अंजनेय ने तुरंत रेजिडेंट कमिश्नर और कर्नाटक के मुख्य सचिव को एक लिखित शिकायत दी है. अंजनेय का आरोप है कि जब से मोहन कुमार ने अपना पद संभाला है, तब से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है और उनके काम में रुकावटें डाली जा रही हैं.

इस गंभीर मामले को देखते हुए, कर्नाटक की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश ने तुरंत घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस जांच में क्या खुलासे होते हैं और कर्नाटक सरकार अपने अधिकारियों के बीच हुई इस सार्वजनिक झड़प पर क्या कार्रवाई करती है.

    follow google news