'हम क्या पाकिस्तान से है?'...कश्मीर के डल झील में नाविक ने टूरिस्ट को दिया ऐसा जवाब कि सोशल मीडिया पर लोग बोले- 'वाह क्या बात है'

Dal Lake viral video: कश्मीर की डल झील से जुड़ा एक छोटा लेकिन असरदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कश्मीरी शिकारा नाविक ने टूरिस्ट के सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि लोग उसकी देशभक्ति और सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे. जानिए क्या है वायरल वीडियो की पूरी कहानी, यूजर्स के रिएक्शन और क्यों यह वीडियो कश्मीर पर्यटन से भी जुड़ा माना जा रहा है.

Dal Lake viral video
डल झील में नाविक ने टूरिस्ट को दिया गजब का जवाब

न्यूज तक डेस्क

follow google news

सोशल मीडिया पर आए दिन आपको कई ऐसी वीडियोज दिख ही जाती होगी जिसका कंटेंट आपको उसे देखने को मजबूर कर देता है. कभी किसी का स्टंट तो कभी किसी के बीच तीखी नोक-झोंक आपका ध्यान खींच ही लेती है. इसी कड़ी में कश्मीर की डल झील से भी एक छोटी लेकिन काफी असरदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में एक कश्मीरी शिकारा नाव चलाने वाले ने टूरिस्ट को ऐसा जवाब दिया है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.

Read more!

वायरल वीडियो की पूरी कहानी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कश्मीर के डल झील का है. यहां कुछ टूरिस्ट डल झील में शैर कर रहे थे. इसी बीच एक नाव चलाने वाले से टूरिस्ट की बातचीत होती है और उसमें नाविक पूछता है कि 'आप कहां से हो?' इस पर टूरिस्ट जवाब देता है कि, 'हम लोग इंडिया से है.' यह जवाब सुनते ही नाविक मजेदार अंदाज और थोड़ा मुस्कुराते हुए कहता है कि, 'हम क्या पाकिस्तान से है?' फिर वह खुद ही वह मुस्कुराते हुए कहता है कि 'हम सब इंडिया से ही है.'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो चंद सेकेंड का है लेकिन इसके पीछे का मैसेज काफी गहरा है. नाविक ने जिस तरह से इस बातचीत को अलग दिशा देने की जगह, उसपर रिएक्शन दिया वह काफी चर्चा में है. उसने मजाकिया अंदाज में ही इस बात को साबित कर दिया कि कश्मीर भारत का हिस्सा है और कश्मीरी भी इसी देश भारत के हिस्से है.

यहां देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहें रिएक्शन

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पूर्व ट्विटर) पर @lakshaymehta08 नाम के यूजर ने शेयर किया है. जैसे-जैसे यह वीडियो ज्यादा लोगों के पास पहुंच रहा है, लोग नाविक की जमकर तारीफ कर रहे है. कई यूजर्स ने तो नाविक को सच्चा देशभक्त भी बता दिया और कहा कि यह देशभक्ति का काफी सुंदर रूप है, जिसमें ना तो गुस्सा, ना नफरत है तो सिर्फ सच्चाई और प्यार. लोग इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे है और कह रहे है कि 'वाह क्या बात है'. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे है.

कश्मीर में पर्यटन पकड़ रहा रफ्तार

आपको बता दें कि कश्मीर में धीरे-धीरे पर्यटन रफ्तार पकड़ रहा है और ऐसे में इस तरह का वीडियो लोगों को कश्मीर की ओर और खींच सकता है. हाल के दिनों में डल झील पर टूरिस्ट को वापस से आना शुरू हो गया और यहीं रफ्तार रही तो एक बार फिर वहां का पर्यटन बढ़ेगा. इससे साफ है कि वहां रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और एक बार खुशहाली का माहौल भी पैदा होगा.

    follow google news