इस बैंक ने बढ़ाया मिन‍िमम बैलेंस अमाउंट, अब अकाउंट में रखने होंगे 50,000 रुपये, नहीं तो लगेगा जुर्माना

ICICI Bank Minimum Balance Hike: आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट में रखने वाले मिनिमम एवरेज अमाउंट में बड़ी बढ़ाेतरी कर दी है. बैंक की तरफ से मिनिमम बैलेंस में ये इजाफा शहरों से लेकर गांव तक के कस्‍टमर्स के लिए किया गया है. ये नया नियम 1 अगस्त 2025 से लागू माना जाएगा.

ICICI Bank ने बढ़ाया मिन‍िमम बैलेंसअमाउंट
ICICI Bank ने बढ़ाया मिन‍िमम बैलेंसअमाउंट

न्यूज तक

• 07:13 PM • 09 Aug 2025

follow google news

ICICI Bank Minimum Balance Hike: आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट में रखने वाले मिनिमम एवरेज अमाउंट में बड़ी बढ़ाेतरी की है. बैक ने ये आमउंट 5 गुना तक बढ़ा दिया है. बैंक की तरफ से मिनिमम बैलेंस में ये इजाफा शहरों से लेकर गांव तक के लिए किया गया है. ये नया नियम 1 अगस्त 2025 से लागू माना जाएगा.

Read more!

जानकारी के अनुसार, कस्‍टमर्स को अब ICICI बैंक के सेविंग अकाउंट में कम से कम 50 हजार का बैलेंस बनाए रखना होगा. बता दें कि पहले ICICI बैंक के सेविंग अकाउंट में कस्‍टमर्स को कम से कम यानी मिनिमम बैलेंस 10 हजार रखना होता था.

मिन‍िमम बैलेंस नहीं रखा तो क्या होगा?

बता दे कि बैंकों के द्वारा मिन‍िमम बैलेंस की ये शर्त अपने रोजाना खर्चों और निवेश को पूरा करने के लिए रखी जाती है. ऐसे में अगर कोई कस्‍टमर अपने खाते में निर्धारित मिनिमम बैलेंस नहीं बनाए रखता है तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है. ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को अपने खातों की जांच करने और नए नियमों का पालन करने की सलाह दी है.

अलग-अलग शहरों के लिए अलग अमाउंट

ICICI Bank के नए नियमों के अनुसार, मेट्रो और शहरी इलाकों के कस्‍टमर्स को अब अपने सेविंग अकाउंट में कम से कम ₹50,000 का मंथली (मासिक) बैलेंस बनाए रखना होगा. इसी तरह अर्द्ध-शहरी इलाकों में यह सीमा ₹25,000 और ग्रामीण क्षेत्रों में ₹10,000 हो गई है.

दूसरे बैंकों की क्या है स्थिति?

बता दें कि ICICI बैंक के इस फैसले के बाद से भारत में सबसे अधिक न्यूनतम बैलेंस (MAB) वाला निजी बैंक बन गया है. वहीं, पब्लिक सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक SBI ने 2020 में ही अपने मिनिमम बैलेंस के नियम को खत्म कर दिया था. HDFC बैंक की बात करें तो मेट्रो और शहरी ब्रांचों में ₹10 हजार, अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में ₹5 हजार और ग्रामीण क्षेत्रों में ₹2,500 की लिमिट है. वहीं, अन्य बैंक भी ₹2,000 से ₹10,000 तक की मिनिमम बैलेंस की लिमिट रखते हैं.

ये भी पढ़ें: Personal Finance: महिलाएं घर बैठे कमा सकती हैं ₹7,000 महीने, LIC की 'बीमा सखी योजना' की जानें पूरी डिटेल

    follow google news