LPG Cylinder Price News: जुलाई 2025 की शुरुआत कमर्शियल एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. देश की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है. इस कटौती का फायदा सीधे होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों जैसे व्यापारिक उपभोक्ताओं को मिलेगा.
ADVERTISEMENT
गैस सिलेंडर की नई दरें
IOCL की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 1 जुलाई से दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1665 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले यह 1723.50 रुपये का था. यानी इसमें 58.50 रुपये की कमी की गई है.
- कोलकाता: 1826 से घटकर 1769 रुपये
- मुंबई: 1674.50 से घटकर 1616.50 रुपये
- चेन्नई: 1881 से घटकर 1823.50 रुपये
जून में भी हुई थी कीमतों में कटौती
आपको बता दें कि ये लगातार दूसरा ऐसा महीना है जब एलपीजी कीमतों में कटौती की गई है. जून 2025 में भी सिलेंडर 24 रुपये तक सस्ता किया गया था. उस समय दिल्ली में कीमत घटाकर 1723.50 रुपये की गई थी. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी सिलेंडर की कीमतों में हल्की कमी देखने को मिली थी.
हर महीने होती है कीमतों की समीक्षा
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा हर महीने की पहली तारीख को की जाती है. इंटरनेशनल क्रूड ऑयल प्राइस, एक्सचेंज रेट और बाजार की स्थितियों के अनुसार तेल कंपनियां दामों में संशोधन करती हैं. खासतौर पर 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर फूड बिजनेस से जुड़े लाखों लोगों की जेब पर असर डालता है.
घरेलू सिलेंडर के दाम जस के तस
जहां कमर्शियल सिलेंडर लगातार सस्ते हो रहे हैं, वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये कीमतें 8 अप्रैल 2025 से लगातार बनी हुई हैं.
- दिल्ली: 853 रुपये
- कोलकाता: 879 रुपये
- मुंबई: 852.50 रुपये
- चेन्नई: 868.50 रुपये
ये भी पढ़ें: 1 जुलाई 2025 से बदल जाएंगे ये 7 बड़े नियम, रेलवे किराया, पैन कार्ड, LPG और बैंक ग्राहकों पर सीधा असर
ADVERTISEMENT