MP: पति की मौत के बाद गर्भवती पत्नी से अस्पताल स्टाफ ने कराया ऐसा काम कि शर्मसार हो गई मानवता!

Madhya Pradesh के डिंडोरी जिले के लालपुर गांव में जमीन विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पांच महीने की गर्भवती महिला रोशनी को अपने मृत पति के खून से सने बिस्तर को साफ करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

NewsTak

शुभम गुप्ता

03 Nov 2024 (अपडेटेड: 04 Nov 2024, 11:53 AM)

follow google news

Viral News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के लालपुर गांव में जमीन विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पांच महीने की गर्भवती महिला रोशनी को अपने मृत पति के खून से सने बिस्तर को साफ करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस दर्दनाक वीडियो के वायरल होने के बाद घटना ने पूरे देश में गुस्सा पैदा कर दिया है.

Read more!

यह घटना 31 अक्टूबर की है. जब डिंडोरी के आदिवासी बहुल क्षेत्र में 65 साल धर्म सिंह मरावी और उनके तीन बेटों पर कुछ लोगों ने खेत में धान कटाई के दौरान हमला कर दिया. लाठी और धारदार हथियारों से किए गए इस हमले में धर्म सिंह और उनके बेटे रघुराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवराज और रामराज को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान शिवराज की भी मृत्यु हो गई, जहां उसकी पत्नी रोशनी मौजूद थी. जब शिवराज की मौत हो गई, तो कथित तौर पर अस्पताल का स्टाफ उसकी पत्नी से बिस्तर साफ करने को कह दिया.

अस्पताल के स्टाफ पर कारवाई

वीडियो वायरल होने के बाद गाड़ सराई स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह को जांच के लिए करंजिया स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर दिया गया है. नर्सिंग ऑफिसर राजकुमारी मरकाम और आया छोटी भाई ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया. घटना की निंदा करते हुए डिंडोरी के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर (CMHO) डॉक्टर रमेश मरावी ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

विपक्ष का सरकार पर निशाना 

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस घटना पर राज्य सरकार की आलोचना की है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वीडियो को निंदनीय बताते हुए इसकी गहन जांच की मांग की है. वहीं, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भी घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी गिरफ्तार

जमीन विवाद में हुई इस हिंसक घटना के मामले में गाड़ सराई थाना पुलिस ने हत्या और बलवा की धाराओं के तहत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.

    follow google newsfollow whatsapp