स्लिम होने की चाहत में 19 साल की कॉलेज छात्रा ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर खाया ये पदार्थ...तेज उल्टियां फिर हुई मौत!

मदुरै में 19 साल की कॉलेज छात्रा ने वजन कम करने के लिए यूट्यूब वीडियो देखकर बोरेक्स नाम का जहरीला पदार्थ खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

madurai
madurai

न्यूज तक डेस्क

follow google news

तमिलनाडु के मदुरै से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां एक 19 साल की कॉलेज छात्रा की मौत हो गई. वह पतली दिखना चाहती थी. इसके लिए उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा और उसमें बताए गए तरीके को अपनाया. लेकिन यही तरीका उसकी मौत की वजह बन गया.

Read more!

पुलिस के अनुसार, छात्रा का नाम कलाईयारसी था. वह कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. वह सेल्लूर इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. उसके पिता मजदूरी करते हैं.

यूट्यूब वीडियो बना मौत की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि कलाईयारसी अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान रहती थी. वह अक्सर इंटरनेट पर वजन कम करने के तरीके खोजती थी. बीते सप्ताह उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा, जिसमें ‘वेंकारम’ यानी बोरेक्स नाम के पदार्थ से चर्बी घटाने का दावा किया गया था.

इस वीडियो से प्रभावित होकर छात्रा ने 16 जनवरी को पास की एक देसी दवा और किराना दुकान से यह पदार्थ खरीद लिया.

खाते ही बिगड़ी तबीयत

17 जनवरी को उसने वीडियो में बताए तरीके से उस पदार्थ का सेवन कर लिया. कुछ ही समय में उसे तेज उल्टियां और दस्त शुरू हो गए. घबराए परिजन उसे तुरंत मुनिसलाई के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया.

लेकिन शाम होते-होते उसकी हालत फिर बिगड़ गई. पेट में तेज दर्द शुरू हुआ और मल में खून आने लगा. वह दर्द से तड़पते हुए अपने पिता से लिपटकर रोने लगी.

अस्पताल ले जाते समय मौत

रात करीब 11 बजे उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई. पड़ोसियों की मदद से उसे सरकारी राजाजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

सेल्लूर थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जिस यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो डाला गया था, उसमें कितनी सच्चाई थी और क्या इसमें किसी तरह की लापरवाही या भ्रामक जानकारी दी गई थी.

 

    follow google news