महाराष्ट्र: रोड रेनोवेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे इंजीनियर, सामने ही पलटा ट्रक, देखें VIDEO

बीड के खड़की गांव में सड़क निरीक्षण के दौरान एक ट्रक अचानक पलट गया, जिससे मौके पर मौजूद इंजीनियर और छात्र बाल-बाल बच गए. हादसे का वीडियो सामने आने के बाद निर्माण कार्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Maharashtra Viral Video
Maharashtra Viral Video

न्यूज तक

• 07:08 PM • 11 Jul 2025

follow google news

महाराष्ट्र के बीड जिले के वडवानी तालुका के खड़की गांव में सड़क नवीनीकरण का काम चल रहा था. इसी दौरान वहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना उस वक्त हुई जब एक इंजीनियर अपनी टीम के साथ सड़क के काम का निरीक्षण कर रहे थे.

Read more!

अचानक सामने से एक भारी ट्रक आया और देखते ही देखते असंतुलित होकर पलट गया. ट्रक जिस दिशा में पलटा, वहां निरीक्षण टीम के साथ कुछ छात्र भी मौजूद थे. गनीमत रही कि सभी लोग समय रहते वहां से हट गए और एक बड़ा हादसा टल गया.

छात्रों ने जताई थी चिंता

इससे पहले कुछ छात्रों ने इलाके में बन रहे पुल को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग से संपर्क कर इस बात की मांग रखी थी कि जब तक पुल निर्माण का काम पूरा नहीं होता, तब तक एक वैकल्पिक सड़क बनाई जाए.

छात्रों की इस मांग पर विभाग ने संज्ञान लिया और इंजीनियर को खुद मौके पर जाकर स्थिति की जांच करने को कहा. उसी के तहत यह निरीक्षण किया जा रहा था.

क्या ये LIVE करप्शन है जिससे डरकर इंजीनियर, अधिकारी भाग रहे हैं ??

महाराष्ट्र का वीडियो है।

खबर है कि इंजीनियर साहब सड़क निर्माण की जांच करने पहुंचे थे।

इसी दौरान, एक ट्रक आया और पलट गया। मतलब सड़क की LIVE TESTING हो गई।

सारे अधिकारी लोग जानबचाकर भागे!! pic.twitter.com/IXY3iOM3Dk

— Abhishek Anand (@TweetAbhishekA) July 10, 2025

हादसे का वीडियो वायरल

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीम खड़ी होकर काम का जायजा ले रही है और तभी एक तेज़ रफ्तार ट्रक आता है और पलटकर भीड़ की तरफ गिरता है.

कई लोग जैसे-तैसे जान बचाकर भागते हैं. कुछ लोग खुदे हुए गड्ढों में गिर जाते हैं तो कुछ पानी में फिसलते हैं. हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना यह सोचने पर मजबूर करती है कि सड़क निर्माण और सुरक्षा के उपायों में कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही जरूर हो रही है.

अब उठ रहे हैं सवाल

इस घटना के बाद ठेकेदार और प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि अगर वैकल्पिक रास्ते की मांग पहले ही मान ली जाती और निर्माण स्थल पर ट्रैफिक कंट्रोल सही होता, तो ऐसा हादसा नहीं होता. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे नहीं होते, तब तक निर्माण कार्य पर रोक लगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: क्या प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में शामिल होंगे पप्पू यादव? खुद दिया जवाब

    follow google newsfollow whatsapp