महाराष्ट्र के बीड जिले के वडवानी तालुका के खड़की गांव में सड़क नवीनीकरण का काम चल रहा था. इसी दौरान वहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना उस वक्त हुई जब एक इंजीनियर अपनी टीम के साथ सड़क के काम का निरीक्षण कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
अचानक सामने से एक भारी ट्रक आया और देखते ही देखते असंतुलित होकर पलट गया. ट्रक जिस दिशा में पलटा, वहां निरीक्षण टीम के साथ कुछ छात्र भी मौजूद थे. गनीमत रही कि सभी लोग समय रहते वहां से हट गए और एक बड़ा हादसा टल गया.
छात्रों ने जताई थी चिंता
इससे पहले कुछ छात्रों ने इलाके में बन रहे पुल को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग से संपर्क कर इस बात की मांग रखी थी कि जब तक पुल निर्माण का काम पूरा नहीं होता, तब तक एक वैकल्पिक सड़क बनाई जाए.
छात्रों की इस मांग पर विभाग ने संज्ञान लिया और इंजीनियर को खुद मौके पर जाकर स्थिति की जांच करने को कहा. उसी के तहत यह निरीक्षण किया जा रहा था.
हादसे का वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीम खड़ी होकर काम का जायजा ले रही है और तभी एक तेज़ रफ्तार ट्रक आता है और पलटकर भीड़ की तरफ गिरता है.
कई लोग जैसे-तैसे जान बचाकर भागते हैं. कुछ लोग खुदे हुए गड्ढों में गिर जाते हैं तो कुछ पानी में फिसलते हैं. हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना यह सोचने पर मजबूर करती है कि सड़क निर्माण और सुरक्षा के उपायों में कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही जरूर हो रही है.
अब उठ रहे हैं सवाल
इस घटना के बाद ठेकेदार और प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि अगर वैकल्पिक रास्ते की मांग पहले ही मान ली जाती और निर्माण स्थल पर ट्रैफिक कंट्रोल सही होता, तो ऐसा हादसा नहीं होता. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे नहीं होते, तब तक निर्माण कार्य पर रोक लगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: क्या प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में शामिल होंगे पप्पू यादव? खुद दिया जवाब
ADVERTISEMENT