महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, मौसम विभाग ने केरल समेत इन राज्यों के लिए जारी किया अर्लट!

Weather Alert: महाराष्ट्र में मानसून ने समय से पहले पहले दस्तक दे दी है. बारिश ने मुंबई, नासिक, सतारा और पुणे में भी भारी कहर बरपाया है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

तस्वीर: इंडिया टुडे
तस्वीर: इंडिया टुडे

न्यूज तक

26 May 2025 (अपडेटेड: 26 May 2025, 01:27 PM)

follow google news

केरल के बाद अब साउथ-वेस्ट मानसून महाराष्ट्र में भी समय से पहले पहुंच चुका है. रविवार को महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश के वजह से पुणे-सोलापुर हाईवे पर पानी भर गया. इससे उस इलाके का हाईवे नदी में बदल गया. अब सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई गाडियां डूबी हुई नजर आ रही है.

Read more!

वीडियो दिख रहा है कि सड़क पर जमा हुए पानी की वजह से वाहन नियंत्रण के बाहर होते जा रहे हैं. कुछ जगहों पर पानी को स्तर बढ़ने के कारण राजमार्ग भी नजर नहीं आ रहा है.

भारी बारिश के चलते कई इलाकों में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है. प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिए है और यात्रियों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है और नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे के लिए दक्षिण भारत और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मुंबई, ठाणे, पालघर और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मुंबई में बारिश की स्थिति 

अगर मुंबई की बात करें तो आज शहर में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, कल सुबह 8:30 बजे से आज सुबह 5:30 बजे तक कोलाबा में 71.9 मिमी, सायन में 43 मिमी और मुंबई एयरपोर्ट पर 33 मिमी बारिश दर्ज की गई.

यहां देखें वीडियो:

इन इलाकों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट 

वहीं, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में भी भारी से अति भारी वर्षा (7 से 20 सेंटीमीटर तक) की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा और आने वाले दिनों में भी इसका प्रभाव बना रहने की संभावना है. विशेष रूप से तटीय पश्चिमी तट जैसे केरल, कर्नाटक, कोंकण और गोवा में अगले छह दिनों तक बारिश का असर देखने को मिलेगा.

समय से पहले पहुंचा मानसून

आपको बता दें कि सामान्यतः मानसून 1 जून तक केरल और 7 जून तक महाराष्ट्र  में दस्तक देता है, जबकि ये मुंबई में 11 जून के आसपास पहुंचता है. पूरे भारत को कवर करने में यह 8 जुलाई तक का समय लेता है और फिर 17 सितंबर से वापसी शुरू होती है, जो 15 अक्टूबर तक पूरी तरह हो जाती है. गौरतलब है कि आईएमडी की वैज्ञानिक के अनुसार, 2009 के बाद ये पहली बार है जब मानसून समय से पहले भारतीय मुख्यभूमि पर पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: 

    follow google newsfollow whatsapp