बैंकाक जाने का शौकीन 51 वर्षीय अधेड़ ने परिवार से छुपाने के लिए किया ऐसा कांड कि अरेस्ट हो गया

पुणे निवासी 51 साल का शख्स अक्सर बैंकाक जाता था. परिवार से अपनी ट्रिप छुपाने के लिए उसने पासपोर्ट के पन्ने फाड़ दिए. मुंबई हवाई अड्‌डे पर चेकिंग के दौरान वो पकड़ा गया.

NewsTak

तस्वीर: AI

News Tak Desk

17 Apr 2025 (अपडेटेड: 17 Apr 2025, 04:47 PM)

follow google news

एक कहावत है- जिससे दूर जाने की कोशिश की वही गले पड़ गया. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ. वो बैंकाक की यात्रा को अपने परिवार से छुपाना चाहता था. इस कोशिश में इतना शोर हो गया कि परिवार-रिश्तेदार की सीमाओं से कहीं आगे तक बात चली ग. मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 51 साल के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शख्स पर आरोप है कि उसने अपने पासपोर्ट के वो पन्ने फाड़ दिए हैं जिनपर उसकी बैंकाक यात्रा का विवरण था. अधेड़ पुणे का रहने वाला है. उसने परिवार से ये यात्रा छुपाने के लिए ऐसा किया है. 

Read more!

इंडिया टुडे में प्रकाशित खबर के मुताबिक आरोपी विजय भालेराव को सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने जांच के दौरान रोका. अधिकारियों ने पाया गया कि उनके पासपोर्ट के कुछ पन्ने फटे हुए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भालेराव पिछले साल चार बार बैंकॉक गया था. इस महीने की शुरुआत में वह मुंबई एयरपोर्ट से इंडोनेशिया गया था. 

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि उसने अपने परिवार से बैंकॉक की यात्रा छिपाने के लिए अपने पासपोर्ट के पन्ने फाड़ दिए थे. भालेराव को सहार पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पासपोर्ट अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है. 
 

यह भी पढ़ें: 

मुंबई: होटल में शख्स की हार्ट अटैक से नहीं, 'वियाग्रा' का ओवर डोज लेकर शारीरिक संबंध बनाने से गई जान?
 

    follow google newsfollow whatsapp