डेटिंग ऐप पर मिले, दो बार शादी... न्यूयॉर्क मेयर ममदानी की लव स्टोरी जीत लेगी आपका दिल

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी की न्यूयॉर्क मेयर पद की जीत के साथ उनकी पत्नी रमा दुवाजी भी चर्चा में हैं. कला से जुड़ी रमा और ममदानी की डेटिंग ऐप पर शुरू हुई लव स्टोरी अब लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 02:36 PM • 06 Nov 2025

follow google news

न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर बने भारतीय मूल के जोहरान ममदानी इस वक्त काफी चर्चा में हैं. उनके साथ-साथ उनकी पत्नी रमा दुवाजी भी चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. ममदानी की ऐतिहासिक जीत के बाद दोनों का मंच पर साथ आना और एक-दूसरे के लिए उनका प्यार भरा अंदाज लोगों के दिलों को छू गया.

Read more!

एक डेटिंग ऐप से शुरू हुई थी कहानी

रमा दुवाजी और जोहरान ममदानी की मुलाकात किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात न्यूयॉर्क में एक डेटिंग ऐप Hinge पर हुई थी. ममदानी ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि “दुवाजी से मिलने के बाद मुझे लगा कि डेटिंग ऐप्स में अभी भी उम्मीद बाकी है.” पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई और जल्द ही रिश्ता प्यार में बदल गया.

कला की दुनिया से हैं रमा दुवाजी

28 साल की रमा दुवाजी पेशे से इलस्ट्रेटर और एनिमेटर हैं. उनका जन्म ह्यूस्टन, टेक्सास में हुआ और नौ साल की उम्र में वो अपने परिवार के साथ दुबई चली गईं. रमा के पिता सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, जबकि मां डॉक्टर हैं. उनका परिवार सीरियाई मूल का मुस्लिम परिवार है, जिनकी जड़ें दमिश्क से जुड़ी हैं.

बचपन से ही उन्हें कला से खास लगाव रहा. उन्होंने अपनी पढ़ाई की शुरुआत वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ आर्ट्स, कतर से की और बाद में रिचमंड, वर्जीनिया के कैंपस से कम्युनिकेशन आर्ट्स में स्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने दुबई, बेरूत और पेरिस जैसे शहरों में कई आर्ट रेजिडेंसी प्रोग्राम में हिस्सा लिया.

2021 में वो न्यूयॉर्क सिटी आईं और स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से 2024 में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स पूरा किया.

दो महाद्वीपों में हुई शादी

रमा और जोहरान की सगाई दुबई क्रीक हार्बर में हुई थी, जिसकी थीम थी “गार्डन रोमांस.” इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी क्लर्क ऑफिस में एक सिंपल कोर्टहाउस वेडिंग की, जिसकी तस्वीरें ममदानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में दोनों न्यूयॉर्क सबवे में बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आ रहे थे.

इसके बाद जुलाई में कपल ने युगांडा की राजधानी कंपाला में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दूसरी शादी की रस्में निभाईं. ममदानी के पिता महमूद ममदानी मशहूर इतिहासकार हैं और उनकी मां प्रसिद्ध फिल्ममेकर मीरा नायर हैं.

अब अस्टोरिया क्वींस में बसे हैं दोनों

शादी के बाद यह कपल कुछ समय ब्रुकलिन में रहा और अब अस्टोरिया, क्वींस में बस गया है. यह इलाका अरबी संस्कृति और स्वादिष्ट मिडिल ईस्टर्न खाने के लिए जाना जाता है.

कला के जरिये आवाज उठाती हैं रमा

रमा दुवाजी अपनी कला के जरिए फिलिस्तीन के समर्थन में आवाज उठाने के लिए भी जानी जाती हैं. उनका एक प्रसिद्ध इलस्ट्रेशन न्यूयॉर्क मैगजीन में प्रकाशित हुआ था, जिसमें उन्होंने गाजा पट्टी से विस्थापित हो रहे लोगों की कहानी को चित्रों के माध्यम से दिखाया था.

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “अन्याय के खिलाफ बोलना हर इंसान की जिम्मेदारी है और कला इस संदेश को दूर तक पहुंचाने की ताकत रखती है.”

लोगों के दिलों में जगह बना रहा यह कपल

ममदानी की जीत के बाद जब रमा स्टेज पर उनके पास आईं और ममदानी ने प्यार से उनके गाल पर किस किया, वह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस कपल की सहजता, प्यार और एक-दूसरे के लिए सम्मान ने लोगों का दिल जीत लिया.

न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान ममदानी और उनकी पत्नी रमा दुवाजी न सिर्फ राजनीति और कला की दुनिया में नई प्रेरणा बनकर उभरे हैं, बल्कि यह भी साबित किया है कि सच्चा साथ हर सफर को खूबसूरत बना देता है.

ये भी पढ़ें: 'ए तिवारी, ए तिवारी दूसरा बात हो जाएगा...' भाई वीरेंद्र का सचिव जी के बाद पुलिसकर्मी को धमकाते हुए न

    follow google news