Facebook New Update: Meta ने अपने 1 करोड़ से ज्याद यूजर्स के अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है. ये एक्शन कंपनी ने डुप्लीकेट प्रोफाइल बनाने वालो पर लिया है. Meta ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने इन अकाउंट्स काे कुछ महीने पहले ही डिलीट किया है. इसे अकाउंट्स को मेटा ने Spammy Content का नाम दिया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, बताया जा रहा है कि कंपनी का उद्देश्य फेसबुक फीड को और ज्यादा बेहतर, क्लीन और ऑथेंटिक बनाना है. कंपनी ऐसे समय में ये कदम उठा रही है, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AI जनरेटेड कंटेंट की बाढ़ सी आ गई है.
डुप्लीकेट अकाउंट्स बनाकर करते थे ये काम
कंपनी के अनुसार, कई यूजर्स फेक अकाउंट बनाकर फेसबुक के एल्गोरिदम और ऑडियंस की रीच का लाभ उठाना चाहते हैं. इसके लिए ये लोग बड़े- बड़े कंटेंट क्रिएटर्स के अकाउंट के डुप्लीकेट अकाउंट बनाने की कोशिश करते थे.
5 लाख अकाउंट्स पर भी गिरी गाज
इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 लाख अन्य अकाउंट के खिलाफ भी एक्शन लिया है. ये अकाउंट गलत एक्टिविटीज में लिप्त पाए गए थे. बताया जा रहा है कि ये अकाउंट बॉट जैसी एंगजमेंट, कमेंट को स्पैम करना और कंटेंट रिसाइक्लिंग जैसे काम करते थे.
ओरिजनल कंटेंट को मिलेगा बढ़ावा
Meta ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा कि वो ओरिजनल कंटेंट क्रिएटर्स खासतौर पर यूनिक वीडियो या इमेज बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए नई निति लेकर आ रहे हैं. इसके तहत ऐसा करने वालो को रिवॉर्ड दिया जा सकता है. इसके अलावा अब कंपनी डुप्लीकेट कंटेट को फिलटर करेगी. साथ ही इन अकाउंट्स रीच को भी कम किया जाएगा. इसके लिए कंपनी एक तकनीक का इस्तेमाल करेगी.
AI को लेकर Meta कर रहा है बड़ी तैयारी
Meta ने यह कदम ऐसे वक्त उठाया है जब कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर दे रही है. खुद CEO मार्क जकरबर्ग ने भी सुपरकंप्यूटिंग क्षमताओं को विकसित करने और अगले साल अपना पहला AI सुपर क्लस्टर लॉन्च करने के लिए बड़ी रकम खर्च कर की योजना बना रखी है.
ADVERTISEMENT