Monsoon Entry in India 2025: इस बार मानसून जल्दी आ रहा है. मानसून ने अंडमान और निकोबार में 9 दिन पहले ही दस्तक दे दी है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून 27 मई तक केरल पहुंच जाएगा. आम तौर पर यह 1 जून को केरल पहुंचता है. ऐसा 2009 के बाद पहली बार हो रहा है, जब मानसून इतनी जल्दी केरल आएगा. 2009 में 23 मई को मानसून केरल पहुंचा था.
ADVERTISEMENT
अभी अंडमान सागर और उसके आसपास मानसून खूब सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर और उत्तर अंडमान सागर में तेज हवाएं चल रही हैं. लक्षद्वीप, मालाबार तट और दक्षिण अरब सागर में भी मौसम मानसून के आने जैसा बना हुआ है.
3-4 दिनों में मानसून आगे बढ़ेगा
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिनों में मानसून और आगे बढ़ेगा. इससे मालाबार तट, दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों और अंडमान-निकोबार में खूब बारिश हो सकती है. इस साल देश में सामान्य से ज्यादा (105%) बारिश होने का अनुमान है.
मौसम के जानकारों का मानना है कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बन रहा है, जिससे मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. आमतौर पर मानसून 16 मई के आसपास अंडमान सागर में आता है और 1 जून के करीब केरल पहुंचता है. लेकिन इस बार मौसम अच्छा होने के कारण यह पहले आ रहा है.
इस बार मानसून की शुरुआत अच्छी है. यह किसानों के लिए अच्छी खबर है. समय पर मानसून आने से खरीफ की फसलें समय पर बोई जा सकेंगी.
जानिए कब और कहां बरसेगा मानसून
इस साल मानसून समय से पहले दस्तक दे रहा है और अच्छी बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया है कि यह कब और कहाँ पहुँचेगा.
केरल: मानसून सबसे पहले 27 मई को केरल में प्रवेश कर सकता है.
तमिलनाडु: 1 जून तक केरल के साथ-साथ तमिलनाडु में भी मानसून छाने की उम्मीद है.
कर्नाटक और आंध्र प्रदेश: इसके बाद मानसून कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ेगा और 5 जून तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है.
महाराष्ट्र और तेलंगाना: 10 जून तक मानसून महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच के इलाकों में पहुंच सकता है. इसी समय आंध्र प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी बारिश शुरू होगी, जो ओडिशा से लगा हुआ है.
ओडिशा: ओडिशा में मानसून 12 जून से 15 जून के बीच आने की संभावना है.
मध्य भारत: 15 जून के आसपास मानसून गुजरात, मध्य प्रदेश, मध्य छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार के बीचों-बीच पहुंचने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून 20 जून को दस्तक देने की उम्मीद जताई जा रही है और 28 जून तक पूरे प्रदेश में फैल सकता है.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर: इसी समय उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के पूर्वी इलाके भी मानसूनी बारिश से भीग जाएंगे.
पश्चिमोत्तर भारत: गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल के मध्य भाग और जम्मू-कश्मीर में मानसून सबसे आखिर में पहुंचेगा. यहां 25 जून से 2 जुलाई के बीच मानसून के छा जाने की संभावना है.
इस तरह, 27 मई से लेकर 5 जुलाई तक पूरे देश में मानसून की बारिश पहुंच जाएगी और इस बार अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. यह खबर किसानों और आम लोगों के लिए राहत की बात है.
ADVERTISEMENT