MP: दुल्हन के घर पहुंचकर दूल्हे की नीयत डोली...बारात के सामने ही कर बैठा कांड, युवती खूब रोई

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक हैरान करने वाला दहेज का मामला सामने आया है. अजयगढ़ के बहिरवारा गांव में एक बेटी के सपने उस वक्त टूट गए, जब दूल्हे के परिवार ने शादी की रस्मों के बीच 1 लाख रुपये की मांग कर दी.

NewsTak

NewsTak

14 May 2025 (अपडेटेड: 14 May 2025, 03:06 PM)

follow google news

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक हैरान करने वाला दहेज का मामला सामने आया है. अजयगढ़ के बहिरवारा गांव में एक बेटी के सपने उस वक्त टूट गए, जब दूल्हे के परिवार ने शादी की रस्मों के बीच 1 लाख रुपये की मांग कर दी. और इसी वजह से बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.

Read more!

शादी की रस्मों के बीच दहेज की मांग

जानकारी के मुताबिक दूल्हे पक्ष ने दहेज की मांग शादी की रस्मों के दौरान की. इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. आखिरकार, सिंहपुर से आई बारात दहेज की मांग पर अड़ गई और बिना शादी किए ही वापस चली गई. इस घटना के बाद लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने दूल्हे के परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बारात का इंतजार करती रही दुल्हन

बताया जा रहा है कि मिजाजी लाल साहू की बेटी का रिश्ता सिंहपुर के सोनू साहू से तय हुआ था. शादी के लिए किशनपुर के मैरिज गार्डन में पूरी तैयारी की गई थी. लड़की और लड़के के परिवार वाले बारात का स्वागत करने के लिए तैयार थे. दुल्हन लाल जोड़े में हाथों पर मेहंदी लगाए शादी की रस्मों का इंतजार कर रही थी. तय समय पर बारात पहुंची, लेकिन तभी दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया.

वधू पक्ष का आरोप

लड़की के परिवार का आरोप है कि दूल्हे के परिवार के लोग 1 लाख रुपये की मांग पर अड़ गए थे. बेटी के पिता ने बताया कि इतनी बड़ी रकम का अचानक इंतजाम करना उनके लिए मुमकिन नहीं था. जब उन्होंने पैसे देने से मना किया, तो दूल्हे के परिवार ने शादी करने से इनकार कर दिया. बहुत मिन्नतें करने के बाद भी जब वे नहीं माने, तो बारात बिना शादी के ही वापस चली गई. लड़की के परिवार ने अजयगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने दूल्हे के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. अजयगढ़ के थाना प्रभारी का कहना है कि लड़की के परिवार ने दहेज न देने पर शादी तोड़ने और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दुल्हन ने मांगा न्याय

दुल्हन रानी साहू ने बताया कि वे ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर आई थीं और शादी की तैयारी चल रही थी. तभी उन्हें पता चला कि दूल्हे और उसके परिवार वालों ने 1 लाख रुपये मांगे हैं, जो उनके पिता की देने की हैसियत में नहीं थे. इस पर उन लोगों ने उनके परिवार पर हमला भी किया और बारात लेकर भाग गए. वे न्याय चाहती हैं.

पिता ने बताई आपबीती

रानी के पिता मिजाजी साहू ने कहा कि उन्होंने ग्यारह हजार रुपये दिए थे, लेकिन वे एक लाख रुपये मांगने लगे. दूल्हा उठकर चला गया. अचानक इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना संभव नहीं था. जब पैसे देने से मना किया, तो दूल्हे के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. बहुत मनाने के बाद भी जब वे नहीं माने, तो बारात बिना शादी के ही लौट गई, जिसकी शिकायत अजयगढ़ थाने में दर्ज कराई गई है. 

    follow google newsfollow whatsapp