मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला! रनवे से फिसली एयर इंडिया की फ्लाइट, 3 टायर फटे, बाल-बाल बचे सभी यात्री

Mumbai Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां कोच्चि से आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई. बारिश के बीच ये विमान फिसलकर अनपेव्ड एरिया में चला गया. इस दौरन पायलट की सतर्कता से सभी यात्री सुरक्षित हैं.

mumbai-airport-air-india-runway-excursion
मुंबई में बड़ा विमान हादसा टला. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

न्यूज तक

21 Jul 2025 (अपडेटेड: 21 Jul 2025, 04:24 PM)

follow google news

Mumbai Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां भारी बारिश के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 रनवे से फिसल गई. बताया जा रहा था कि ये A320 एयरक्राफ्ट (VT-TYA) ने कोच्चि से उड़ान भरी थी और वो मुंबई आ रहा था. इस बीच जब एयरक्राफ्ट मुंबई एयरपोर्ट पर लैडिंग के लिए उतरा तो फिसल गया. इसकी जानकारी एयर इंडिया ने एक्स में शेयर की. 

Read more!

जानकारी के अनुसार, विमान लैंड करते वक्त रनवे 27 पर टचडाउन जोन के पास फिसल गया. इससे ये लगभग 16 से 17 मीटर बाहर चला गया. मतलब कि विमान एयरपोर्ट की पक्की सतह से उतरकर अनपेव्ड एरिया में जा घुसा. वहां से निकलने के बाद विमान टैक्सीवे पर जा पहुंचा. लेकिन पायलट ने उसे सफलतापूर्वक रोक लिया.

एयर इंडिया का बयान आया सामने

इस घटना पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा, "कोच्चि से मुंबई आ रही फ्लाइट AI-2744 को लैंडिंग के समय भारी बारिश का सामना करना पड़ा. टचडाउन के बाद रनवे एक्सकर्शन हुआ, लेकिन विमान सुरक्षित रूप से गेट तक रुकने में सफल रहा. सभी यात्री और क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं. विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है."

हादसे में विमान के तीन टायर फटे

इस हादसे में विमान के तीन टायर फट गए. वहीं, मुख्य रनवे 09/27 को भी नुकसान पहुंचा है. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने जानकारी दी कि "मुख्य रनवे पर कुछ नुकसान हुए हैं." हालांकि, ऑपरेशंस को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए सेकेंडरी रनवे 14/32 को तुरंत एक्टिव कर दिया गया है, ताकि उड़ानें प्रभावित न हों.

CSMIA ने अपने बयान में कहा है कि

"कोच्चि से आने वाली फ्लाइट को रनवे एक्सकर्शन का सामना करना पड़ा. हमारी इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें तुरंत एक्टिव हो गईं. सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं."

यात्रियों के बीच डर का माहौल

बता दें कि ये घटना ऐसे समय में हुई है जब एयर इंडिया के विमानों में लगातार तकनीकी खराबी की खबरें आ रही हैं. बीते दिन ही रांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का एक विमान तकनीकी खराबी के चलते रद्द कर दिया गया था. इससे हवाई अड्डे पर यात्रियों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया था. 

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला, 17 पार्टियों को किया साइड लाइन

    follow google newsfollow whatsapp