7 साल पुराना रिलेशन...फिर न्यू ईयर पार्टी में ऐसा क्या हुआ कि महिला ने काट दिया अपने बॉयफ्रेड का प्राइवेट पार्ट?

Mumbai Crime News​​​​​​​: मुंबई के वाकोला में एक महिला ने शादी से मना करने पर अपने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट दिया. दोनों 7 साल से रिश्ते में थे. घायल शख्स अस्पताल में भर्ती है, जबकि आरोपी कंचन महतो फरार है.

Mumbai
Mumbai

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Mumbai Crime News: मुंबई के सांताक्रूज ईस्ट इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. वाकोला पुलिस ने 25 साल की कंचन राकेश महतो के खिलाफ FIR दर्ज की है.

Read more!

महिला पर आरोप है कि उसके प्रेमी ने शादी करने से इनकार किया तो उसने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया, घटना के बाद प्रेमी गंभीर रूप से घायल है.

सात साल का रिश्ता

पुलिस के मुताबिक, 42 वर्षीय पीड़ित और आरोपी महिला पिछले करीब सात साल से रिलेशनशिप में थे. महिला लगातार शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन पीड़ित हर बार शादी से इनकार करता रहा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.

नए साल के जश्न के दौरान हमला

घटना गुरुवार सुबह की है. महिला ने नए साल का जश्न मनाने के बहाने प्रेमी को अपने घर बुलाया. इसी दौरान गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया और उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया.

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

हमले के बाद गंभीर रूप से घायल पीड़ित किसी तरह वहां से बच निकला और अपने भाई को सूचना दी. भाई तुरंत उसे मुंबई के वीएन देसाई अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार पीड़ित की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है.

आरोपी महिला फरार

वाकोला पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत गंभीर चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों में मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी महिला फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.

    follow google news