ENBA Awards 2024 में News Tak की बड़ी जीत, चर्चित शो मंच को मिला बेस्ट टॉक शो हिंदी कैटिगरी में सिल्वर अवॉर्ड

ENBA Awards 2024 में News Tak ने बेस्ट टॉक शो और बेस्ट एंकर जैसी अहम कैटिगरी में अवॉर्ड जीतकर डिजिटल पत्रकारिता में अपनी मजबूत पहचाना का लोहा मनवाने में कामयाब हुई.

.
.

न्यूज तक डेस्क

follow google news

डिजिटल मीडिया की दुनिया में एक बार फिर News Tak ने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है. 17वें ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड 120 अवॉर्ड्स अपने नाम किए और इस शानदार प्रदर्शन में Tak क्लस्टर की भूमिका सबसे अहम रही. 

Read more!

खास बात ये रही कि News Tak ने एंकरिंग और टॉक शो जैसी कैटिगरी में अवॉर्ड जीतकर यह साबित कर दिया कि हिंदी डिजिटल ऑडियंस के बीच उसकी पकड़ लगातार समय के साथ मजबूत होती जा रही है और हम जनता का भरोसा जीतने में कामयाब भी हैं.

News Tak का दमदार प्रदर्शन

इस साल के ENBA अवॉर्ड्स में News Tak के चर्चित शो Manch- The Talk Show  को बेस्ट टॉक शो हिंदी कैटिगरी में सिल्वर अवॉर्ड मिला. 

इसी के साथ News Tak की एंकर कीर्ति रजोरा को बेस्ट एंकर हिंदी कैटिगरी में सिल्वर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उनकी बेहतरीन एंकरिंग, ग्राउंड से जुडा सवाल पूछने का अंदाज और भरोसेमंद प्रेजेन्टेशन को खास तौर पर पसंद किया जा रहा है आई.

किस चैनल को मिला कौन सा अवॉर्ड

ENBA के मंच पर सिर्फ News Tak ही नहीं पूरे Tak नेटवर्क ने अपनी ताकत दिखाई है.

  • UP Tak को बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम हिंदी में गोल्ड अवॉर्ड मिला.
  • Biz Tak के शो Biz Adda ने बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम हिंदी में गोल्ड जीता.
  • Crime Tak को बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज चैनल हिंदी में गोल्ड मिला.
  • Sports Tak ने बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम हिंदी और बेस्ट डिजिटल न्यूज माइक्रोसाइट (इंग्लिश) में गोल्ड अवॉर्ड अपने नाम किए.
  • Sahitya Tak के शो Shabdh Rathi को बेस्ट टॉक शो हिंदी में गोल्ड मिला.

इंडिया टुडे ग्रुप ने लहराया परचम

इंडिया टुडे ग्रुप को ENBA में मिली यह ऐतिहासिक सफलता इस बात का सबूत है कि ग्रुप ने टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर अपनी लीडरशिप और मजबूत की है. 

News Tak की यह जीत डिजिटल पत्रकारिता में उसकी मजबूत पहचान, टीम की मेहनत और दर्शकों के भरोसे का प्रमाण है. ENBA Awards 2024 ने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में भी हिंदी डिजिटल न्यूज की दिशा तय करने में News Tak की भूमिका सबसे अहम रहने वाली है. 

    follow google news