Operation Sindoor: पहलगाम हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी ने कहा...'ऑपरेशन का नाम सुना रो पड़ी...बोलीं

Operation Sindoor: पहलगाम हमले का जवाब देते हुए भारत की एयरफोर्स ने बुधवार को पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. सेना ने इस जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया है. इस कार्रवाई के बाद अब पहलगाम में मारे गए टूरिस्टों के परिजनों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

तस्वीर: ANI

तस्वीर: ANI

न्यूज तक

07 May 2025 (अपडेटेड: 07 May 2025, 12:06 PM)

follow google news

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर अपनी भावुक रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमने इस ऑपरेशन का नाम सुना, हम सब बहुत रोए. उन्होंने बोला कि ये पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.

Read more!

न्यूज एजेंसी ANI की खबर के अनुसार, असावरी ने कहा,

'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में खबरों से पता चला. हमारे परिवार वालों के भी फोन आए. पता चला कि पहलगाम हमले को लेकर भारत ने कार्रवाई की है. पहले तो मिशन का नाम सुनकर ही… मैं तो बहुत रो रही थी. क्योंकि मुझे याद है कि जब (गृहमंत्री) अमित शाह श्रीनगर आए थे, तब सभी बहनें उनसे यही कह रही थीं कि उनसे उनके पति को छीन लिया गया. शायद उसी वजह से इसका नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया होगा. क्योंकि बहनों से उनका सिंदूर छिना गया था. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद बोलना चाहती हूं.
 

भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक पर शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा,

मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है. ये मेरे पति के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति जहां भी होंगे, आज उन्हें शांति मिलेगी.
 

"मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं" शुभम द्विवेदी के पिता 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी का भी भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा है कि इससे शुभम के आत्मा को शांति मिली होगी. ANI से बात करते हुए संजय द्विवेदी ने कहा, 

    follow google newsfollow whatsapp