Pakistani PM Shahbaz on Operation Sindoor:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आखिरकार सच कबूल कर लिया है. उन्होंने माना है कि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में उनके कई एयरबेस तबाह हुए हैं. सबसे बड़ा नुकसान नूरखान एयरबेस को हुआ है.
ADVERTISEMENT
कुछ दिन पहले तक पाकिस्तान कह रहा था कि कोई हमला नहीं हुआ. वह अपने लोगों को धोखा दे रहा था और जीत का जश्न मना रहा था. लेकिन अब खुद प्रधानमंत्री ने नुकसान की बात मान ली है.
वायरल हुआ वीडियो
शहबाज शरीफ का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह कहते हैं कि '9 और 10 तारीख की दरमियानी रात के करीब ढाई बजे सिपासलाहर जनरल असिम मुनीर ने मुझे सिक्योर फोन पर मुझे बताया कि वजीरे-आजम साहब हिंदुस्तान ने अपने बैलेस्टिक मिसाइल अभी लॉन्च किए हैं जिनमें से एक नूरखान एयरबेस पर गिरा है और कुछ दूसरे इलाकों में भी गिरे हैं... हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया.'
क्यों खास है नूरखान एयरबेस?
नूरखान एयरबेस पाकिस्तान के लिए बहुत अहम है. यह वीवीआईपी और बड़े सैन्य विमानों का केंद्र है. इस्लामाबाद के पास होने के कारण यह और भी संवेदनशील है. सैटेलाइट तस्वीरों से साफ पता चलता है कि भारतीय वायुसेना ने एकदम सही निशाना लगाया और कोई चूक नहीं हुई.
यह एयरबेस पाकिस्तानी वायुसेना के ऑपरेशन्स में मदद करता है. साथ ही, देश के बड़े नेता भी यहीं से हवाई यात्रा करते हैं. सैटेलाइट तस्वीरों से इस बड़े एयरबेस पर हुए नुकसान का पता चलता है. यह तस्वीरें इंडिया टुडे को एक स्पेस कंपनी ने दी हैं.
अब तक मिली सैटेलाइट तस्वीरों से साफ है कि भारतीय वायुसेना ने एकदम सटीक निशाना लगाया और कोई भी लक्ष्य नहीं चूका. सैटेलाइट तस्वीरों से यह भी पता चला है कि हमले के दिन नूरखान एयरबेस पर एक सफेद रंग का गल्फस्ट्रीम G450 विमान भी मौजूद था. पाकिस्तान सरकार इस विमान का इस्तेमाल सिर्फ प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और विदेश मंत्रियों के लिए करती है.
देखें वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एयरफोर्स की फर्जी कहानी सुना रहे थे विदेश मंत्री इशाक डार, 'द डॉन' अखबार ने फैक्ट चेक कर निकाली हवा
ADVERTISEMENT