कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा अमंगल हो गया. यहां कश्मीर की वादियों में घूमने आए पर्यटकों को आतंकवादियों ने निशाना बना दिया गया. मंगलवार को शाम करीब 3 बजे जब पर्यटक इस खौफ और अनहोनी से अनजान थे तभी आतंकवादियों ने गोली चला दी. चश्मदीदों ने बताया कि जहां वो कुछ पल पहले खड़े होकर भेलपुरी खा रहे थे वहीं एक महिला को गोली मार दी गई.
ADVERTISEMENT
चश्मदीदों ने आज तक को बताया कि उन्होंने अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी. एक के बार तीन फायर होने पर वो भागे. वे जंगल की तरफ लपके. इधर कुछ पर्यटक जमीन पर वहीं लेट गए. एक चश्मदीद ने बताया कि उसने दोस्त को आवाज दी. जमीन पर मत लेटो...भागो. जैसे-तैसे जान बची. पूरे इलाके में पल भर में चीख पुकार मच गई. पीछे से गोलियां चल रही थी लोग हड़बड़ी में एक के ऊपर लदते जा रहे थे. एक दूसरे को कुचल रहे थे. सभी लोग 4 फिट के दरवाजे से जान बचाकर जंगल की ओर भागना चाहते थे. पीछे जो रह गए वो मारे गए.
एक लेटी रोते हुए बोली- धर्म पूछकर मारी गोली
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती रोते हुए कह रही है कि आतंकवादियों ने पहले धर्म पूछा फिर शूट कर दिया. हालांकि न्यूज तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
गौरतलब है कि हमले में 26 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. इन 26 में से 2 विदेशी पर्यटकों के भी मारे जाने की बात कही जा रही है. इंडिया टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद ने मिलकर किया है. अधिकारियों के मुताबिक ये घटना पहलगाम के बैसरन घाटी में हुई है. इसमें 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका भी जताई जा रही है. माना जा रहा है कि फरवरी 2019 के बाद से ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है. इससे पहले पुलवामा अटैक में 47 जवान शहीद हो गए थे.
यहां देखिए खौफनाम मंजर के बाद डरे चश्मदीदों ने क्या कहा?
ADVERTISEMENT