Pahalgam terror attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का एक नया LIVE वीडियो सामने आया है. इस वीडियो एक बार फिर से इस आतंकी हमले की भयावहता को उजागर कर दिया है. वीडियो में एक व्यक्ति खुद कैमरे के सामने अपनी आपबीती बताते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान वीडियो के बैकग्राउंड में लगातार गोलीबारी की आवाजें साफ-साफ सुनाई दे रही हैं.
ADVERTISEMENT
इस वीडियो में व्यक्ति कहता है, "यहां पर आतंकवादियों का अटैक हुआ है. हम लोग बाल-बाल बचे हैं. परमात्मा रक्षा करेगा, भगवान की कृपा से हम जरूर बचेंगे."
वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि हमला अचानक और बेहद खौफनाक था. व्यक्ति की आवाज में डर और भगवान में विश्वास दोनों झलकते हैं. हालांकि, न्यूज़ तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
20 से ज्यादा की मौत की आशंका
हमले को लेकर अब सूत्रों के हवाले से एक सनसनीखेज दावा भी सामने आया है. सूत्रों का कहना है कि इस आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बहुत अधिक हो सकती है. उनका कहना है कि मरने वालों की संख्या 20 के पार पहुंच सकती है. हालांकि, आधिकारिक रूप से अब तक इस हमले में सिर्फ एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है.
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में चश्मदीद महिला का दावा, कहा- "शायद मुस्लिम नहीं है बोलकर चला दी गोली"
आधिकारिक बयान का इंतजार
सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन इस हमले की जांच में जुटे हुए हैं. ऐसे में मृतकों की संख्या को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. लेकिन जिस तरह से घटनास्थल से वीडियो और चश्मदीदों के बयान सामने आ रहे हैं, उससे हमले की गंभीरता और ज्यादा उजागर हो रही है.
यहां देखें वीडियो:
ADVERTISEMENT