Pahalgam Terror Attack Update: जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल से NIA पूछताछ में सामने आ गई ये बड़ी जानकारी 

Pahalgam Terror Attack Update: जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल से पूछताछ में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. इसमें अधिकारियों ने कहा है कि घबराहट में ऐसा निकलना स्वाभाविक है.

Pahalgam Terror Attack, Pahalgam Update

फोटो- वीडियो ग्रैब

न्यूज तक

29 Apr 2025 (अपडेटेड: 29 Apr 2025, 06:35 PM)

follow google news

Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी(Baisran Valley) में आतंकवादियों ने 26 लोगों की जान ले ली थी तो वहीं कई घायल भी हुए थे. घटना के बाद तरह तरह के वीडियो सोशल मीडिया(Social Media Viral) पर वायरल हुए थे. इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में गोलियों की आवाज सुनते ही मुजम्मिल 'अल्लाह-हू-अकबर' बोलने लग जाता है.

Read more!

इसलिए NIA ने मुजम्मिल को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसी मामले में अधिकारियों का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया की मुजम्मिल का इस मामले में कोई इन्वॉलमेंट है ऐसा नहीं लग रहा है.

घबराहट में ऐसा निकलना स्वाभाविक

वीडियो के वायरल होने के बाद NIA ने मुजम्मिल को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद अधिकारियों ने बताया है कि घबराहट में 'अल्लाह-हू-अकबर' बोलना एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. जैसे हिंदुओं में किसी ऐसी परिस्थिति में राम बोला जाता है, ठीक उसी प्रकार जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल भी गोलियों की आवाज सुनकर डर गया.

अधिकारियों ने ये भी बताया कि शुरुआती पूछताछ में मुजम्मिल की कोई सीधी इन्वॉलमेंट हो ऐसा लगता नहीं है. लेकिन मुजम्मिल ने गोली चलने के बाद जिप से भट्ट को क्यों छोड़ा इसको लेकर वो अलग अलग बयान दे रहा है.

आखिर क्या है पूरा मामला?

दरअसल गुजरात के रहने वाले ऋषि भट्ट जिपलाइन राइडिंग के लिए काफी एक्साइटेड थे. वे राइडिंग के लिए जैसे ही जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल के पास आते है तभी नीचे से गोलियों की आवाज आनी शुरु हो जाती है. लेकिन ऋषि इसे इग्नोर कर देते है. ऋषि राइडिंग को रिकॉर्ड करने के लिए कैमरे ऑन कर रखे हुए थे. इसी दौरान ऋषि के कैमरे में मुजल्लिम का 'अल्लाह-हू-अकबर' बोलने का वीडियो रिकॉर्ड हो जाता है जिसे वे एक्साइटमेंट में इग्नोर कर देते हैं.

ये भी पढे़ं: Khan Sir ने बताया पाकिस्तान को सबक सिखाने का खतरनाक प्लान...कहा बस ऐसा कर दो...और वीडियो हो गया वायरल

कैमरे में कैद हुआ पूरा मंजर

जब ऋषि जिपलाइन से स्लाइड करने वाले थे, तभी पीछे खड़े मुजम्मिल ने अचानक "अल्लाह-हू-अकबर" का नारा बोला. ऋषि को ये व्यवहार अजीब लगा क्योंकि इससे पहले जितने भी टूरिस्ट जिपलाइन कर रहे थे, उनके वक्त मुजम्मिल ने ऐसा कुछ नहीं कहा था. हालांकि एक्साइटमेंट ने उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया. ऋषि जिपलाइन पर आगे बढ़े, तब भी उनका कैमरा ऑन ही था. इस दौरान गोलियों की आवाज (ठांय-ठांय) आने लगी और नीचे कई लोग गिरते दिखाई दिए। ऋषि उस वक्त स्थिति को समझ नहीं पाए, लेकिन उनका कैमरा पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड कर रहा था.

वीडियो देखकर ऋषि को हुआ शक

वीडियो को देखने के बाद ऋषि को मुजम्मिल के व्यवहार पर संदेह हुआ. उन्होंने ध्यान दिया कि मुजम्मिल का 'अल्लाह-हू-अकबर' कहना और फिर गोलियों की आवाज के साथ उसका मेल बैठाना संयोग नहीं हो सकता. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सोशल मीडिया और जांच एजेंसियों की नजर में आया.

NIA ने मुजम्मिल को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया

वीडियो सामने आने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल को एक बार फिर पूछताछ के लिए पहलगाम पुलिस स्टेशन बुलाया है. लेकिन पूछताछ में फिलहाल अधिकारियों को ऐसा लगा कि घबराहट में ये स्वाभाविक है. लेकिन जब वो खुद डर गया तो उसने ऋषि को क्यों जिपलाइन से भेजा इसकी जांच कर रहीं है. इस मामले में मुजम्मिल के भाई ने क्या कहा और इससे जुड़ी वीडियो देखने के लिए (यहां क्लिक करें...)

    follow google newsfollow whatsapp