Pahalgam Terror Attack: भारतीय जवानों को आतंकी समझ...जान की भीख मांगने लगे पर्यटक, वीडियो आया सामने

Pahalgam Terror Attack Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सामने आए एक वीडियो ने सबको झकझोर दिया है. महिला ने सेना को भी आतंकी समझ लिया और बच्चे की जान की भीख मांगी. पति की मौत के बाद वह सेना को देख फूट-फूटकर रो पड़ी.

तस्वीर: स्क्रीनग्रैब

तस्वीर: स्क्रीनग्रैब

News Tak Desk

• 11:03 AM • 23 Apr 2025

follow google news

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दर्द से भरे वीडियो और फोटो सामने निकलकर आ रहे हैं. हमले वाली जगह  से लगभग छह किलोमीटर दूर, जब टूरिस्ट अपनी जान बचाकर भाग रहे थे, तभी महिलाओं और बच्चों का एक ग्रुप का भारतीय सेना के जवानों से सामना हो गया.  महिलाएं जवानों को देखकर डर गईं और अपने बच्चे की जान की भीख  मांगने लगी. ये महिलाएं जवानों को भी आतंकी समझ रही थी. जब सेना के जवानों ने खुद को भारतीय आर्मी से बताया, तो महिला फूट-फूटकर रो पड़ी. उसने बताया कि उसके पति को आतंकियों ने उसकी आंखों के सामने गोली मार दी.

Read more!

"हम इंडियन आर्मी हैं, आपकी सेफ्टी के लिए आए हैं"

हमले के तुरंत बाद सामने आए इस वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अपनी पूरी ताकत समेटे बच्चों को लेकर आगे बढ़ रही थी. इस दौरान जैसे ही महिला को सेना की वर्दी में एक शख्स नजर आया तो उसे देखते वो खबरा गई. इस बीच उससे सेना के जवान ने कहा "हम इंडियन आर्मी हैं, आपकी सेफ्टी के लिए आए हैं. " बस इतना कहते ही महिला जोर-जोर से रोने लगी. बताया जा रहा है कि इस हमले को छह आतंकियों ने अंजाम दिया था, जो पुलिस और सेना की वर्दी में थे. यही वजह थी कि महिला सेना की असली टुकड़ी को देखकर भी घबरा गई.

यहां देखें वीडियो:

जवानों ने बच्चों को दिया पानी और फर्स्ट एड

वीडियो में सेना के जवानों ने महिला को भरोसा देते हुए दिख रहे हैं. जवानों ने घबराए हुए बच्चों को पानी और फर्स्ट एड भी दिया और पूरे ग्रुप को बैसरन वैली से सुरक्षित रेस्क्यू किया. इस भावुक कर देने वाले  वीडियो में एक जवान टूरिस्टों से कहता है "आप लोग बैठो, कहां से आए हैं?" महिला बताती है कि वह हैदराबाद से आई है. बच्चों के चेहरे पर ऐसा खौफ नजर आता है कि किसी का भी दिल दहल जाए. पति की मौत से टूटी महिला खुद को भी मार देने की बात करती है, जबकि बच्चे भी डरे-सहमे सेना को देखकर रोने लगते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन थे नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल जिनकी पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर कर दी हत्या?

    follow google newsfollow whatsapp