लंदन में पाकिस्तान के एक बड़े अधिकारी ने शर्मनाक हरकत की है. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों की तरफ गले काटने का इशारा किया. यह घटना तब हुई जब लोग पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तानी दूतावास के बाहर जमा हुए थे. इस हरकत के बाद लोग बहुत गुस्सा हैं.
ADVERTISEMENT
खबरों के अनुसार, लंदन के पाकिस्तानी दूतावास में तैमूर राहत नाम का एक अधिकारी है. वह रक्षा मामलों को देखता है. इसी अधिकारी ने धमकाने वाला इशारा कैमरे में कैद हो गया.
यह सब तब हुआ जब भारतीय मूल के लोग पाकिस्तानी दूतावास के बाहर जमा होकर प्रदर्शन कर रहे थे. वे पाकिस्तान से आतंकवाद बंद करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन में बहुत से लोग शामिल थे. उसी समय, पाकिस्तानी दूतावास के कुछ लोग छत पर आ गए और प्रदर्शनकारियों को उकसाने लगे.
गले काटने का इशारा किया
पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय प्रदर्शनकारियों को चिढ़ाने के लिए विंग कमांडर अभिनंदन का पोस्टर भी दिखाया. अभिनंदन को 2019 में पाकिस्तान में पकड़ा गया था जब उनका विमान गिर गया था. अभिनंदन का पोस्टर दिखाने के बाद, पाकिस्तानी अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों की तरफ उंगली से गले काटने का इशारा किया. इस अधिकारी के ऐसा करने पर उसके आसपास खड़े लोग हंस रहे थे.
वीडियो देखकर लोगों में गुस्सा
पाक राजनयिक की इस हरकत से लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. बहुत से लोगों का कहना है कि इस अधिकारी को वापस पाकिस्तान भेज देना चाहिए. यह घटना बहुत ही निंदनीय है और इससे दोनों देशों के रिश्तों पर बुरा असर पड़ सकता है.
देखिए घटना का वीडियो
ADVERTISEMENT