Pahalgam Terror Attack Updates: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत का एक्शन देख पाकिस्तान घबराया हुआ है. भारत के गर्म तेवर देख पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असिम मुनीर ने कहा है कि पाकिस्तान क्षेत्र और उससे परे शांति चाहता है. हालांकि मुनीर ने ये भी कहा कि पाकिस्तान अपनी 'राष्ट्रीय प्रतिष्ठा' और अपने लोगों की भलाई के लिए 'पूरी ताकत' से जवाब देगा.
ADVERTISEMENT
आसिम मुनीर ने GHQ में 15वीं राष्ट्रीय कार्यशाला में बलूचिस्तान के प्रतिभागियों के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'अगर पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन होता है, तो पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देगा.' मुनीर ने ये भी साफ किया कि वो पाकिस्तान क्षेत्र और उससे परे शांति चाहता है.
बलूचिस्तान में अशांति के बारे में बात करते हुए मुनीर ने कहा, "बलूच पहचान के नाम पर अपने तुच्छ कपटी एजेंडे को आगे बढ़ाने और आतंक फैलाने वाले आतंकवादी समूह बलूच सम्मान और देशभक्ति पर एक धब्बा हैं." मुनीर ने कसम खाई कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल और कानून प्रवर्तन एजेंसियां पाकिस्तान के लोगों के पूर्ण समर्थन के साथ आतंकवाद के खतरे से लड़ना जारी रखेंगी.
जनरल मुनीर ने यह भी कहा कि विदेशी प्रायोजित आतंकवाद बलूचिस्तान की सुरक्षा और विकास के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. मुनीर ने चेतावनी दी कि हिंसा भड़काने, भय फैलाने और प्रांत को अस्थिर करने की कोशिश करने वाले शत्रुतापूर्ण तत्वों के नापाक मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा.
रूस ने भारत को दिया समर्थन, चीन का भी आ गया रिएक्शन?
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरा समर्थन देने का वादा किया. इधर चीन ने भी पाकिस्तान का खुलकर समर्थन करने के साथ उसे मदद का भरोसा दिया है.
चीनी राजदूत जियांग झाइडोंग ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की. जरदारी ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए कदमों पर चिंता व्यक्त की. इसपर चीनी राजदूत कहा कि 'चीन हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करेगा ताकि दोनों देशों का साझा उद्देश्य, दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता, हो सके.'
ADVERTISEMENT