युद्धविराम के 4 घंटे बाद पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में ड्रोन अटैक

India Pakistan Ceasfire: सीजफायर के 4 घंटे बाद जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से फिर से गतिविधियां तेज हो गई हैं. शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में भारी गोलाबारी की. इसके साथ ही, कश्मीर के बारामूला जिले में एक संदिग्ध ड्रोन से धमाका हुआ है.

India Pakistan Ceasfire
India Pakistan Ceasfire

ललित यादव

follow google news

India Pakistan Ceasfire: भारत और पाकिस्तान के बीच 86 घंटे चला युद्ध शनिवार शाम 5 बजे खत्म हुआ. दोनों देशों ने मिलकर युद्धविराम पर सहमति जताई थी. लेकिन, यह शांति ज्यादा देर नहीं टिकी. सिर्फ चार घंटे बाद ही पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन कर दिया.

Read more!

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से फिर से गतिविधियां तेज हो गई हैं. शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में भारी गोलाबारी की. इसके साथ ही, कश्मीर के बारामूला जिले में एक संदिग्ध ड्रोन से धमाका हुआ है.

अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा में गोलाबारी 

खबरों के अनुसार, पाकिस्तान ने अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तोपों से गोले दागे. वहीं, बारामूला में एक ड्रोन हमला हुआ है. जम्मू के पलनवाला सेक्टर में भी पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है. भारतीय सेना को इसका करारा जवाब देने के लिए कहा गया है.

राजस्थान में भी ड्रोन अटैक

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भी ड्रोन अटैक देखे जा रहे हैं. जैसलमेर, पोकरण के अलावा फलोदी एयरबेस पर 2-3 पाकिस्तानी ड्रोन से हमले को भी नाकाम किया गया. बाड़मेर, फलोदी, जोधपुर और श्रीगंगानगर में ब्लैक आउट किया गया है. 

शाम को हुई थी सीजफायर की घोषणा

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध अब थम गया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर दोनों देशों के डीजीएमओ ने बातचीत की थी. इस बातचीत में यह तय हुआ कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश जमीन, हवा और पानी में हमले तुरंत रोक देंगे. इस तरह दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया. मिसरी ने यह भी कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की बातचीत करेंगे.

    follow google news