पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से लॉन्च किए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहले पाकिस्तान बौखलाया, लेकिन अब बैकफुट पर आते हुए दिख रहा है. वहां के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत तनाव कम करता है तो पाकिस्तान भारत के साथ तनाव कम करने के लिए तैयार है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का ये बयान पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले के कुछ घंटों बाद आई है.
ब्लूमबर्ग टेलीविजन के मुताबिक आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान केवल तभी जवाब देगा जब उस पर हमला होगा. उन्होंने कहा, "हम पिछले पखवाड़े से लगातार कह रहे हैं कि हम भारत के खिलाफ कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे, लेकिन अगर हम पर हमला होता है तो हम जवाब देंगे. अगर भारत पीछे हटता है तो हम निश्चित रूप से इस तनाव को कम करेंगे."
बातचीत की संभावना पर क्या बोले ख्वाजा आसिफ
बातचीत की संभावना के बारे में मंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी संभावित बातचीत के बारे में जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को सुबह पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिसमें 80-90 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और 46 घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनके सशस्त्र बल ''दुश्मन से निपटने का तरीका अच्छी तरह जानते हैं.'' उन्होंने कहा, “भारत द्वारा किए गए युद्ध के इस कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने का पाकिस्तान को पूरा अधिकार है और वास्तव में इसका कड़ा जवाब दिया जा रहा है.”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक उपायों की घोषणा की, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी में एकमात्र चालू भूमि सीमा क्रॉसिंग को बंद करना और राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल है.
ADVERTISEMENT