India Air Strike: ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के इन 9 जगह पर की गई एयर स्ट्राइक

India Air Strike Updates: 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए POK और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की है.

NewsTak

न्यूज तक

07 May 2025 (अपडेटेड: 07 May 2025, 08:15 AM)

follow google news

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (operation sindoor) के तहत बड़ी कार्रवाई की. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के जरिए सटीक और योजनाबद्ध तरीके से हमले किए गए. कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. 

Read more!

इन जगह पर की गई एयर स्ट्राइक

1) अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किमी दूर स्थित बांसपुर, यहां जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था.

2) साबा की सामने की सीमा से 30 किलोमीटर दूर मुरीदके. विश्वविद्यालय का शिविर.

3) गुलपुर, एलओसी पुंछ-राजसौरी से 35 किमी दूर.

4) विश्वविद्यालय का शिविर सवाई. 30 किलोमीटर दूर के अंदर डोजेके तंगधार सेक्टर.

5) बिलाल कैंप, जैश का लॉन्चपैड.

6) राजौरी के सामने की रेखा 15 किमी दूर इंटरमीडिएट कोटली कैंप से नियंत्रित होती है. वॅमवर्षक कैंप. लगभग 50 सैटर्न की क्षमता.

7) बरनाला कैंप, राजौरी से 10 किलोमीटर दूर तक सामने नियंत्रण रेखा.

8) सरजाल कैंप, जैश कैंप, सांबा-कठुआ की बाहरी अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 8 किमी दूर.

9) महमूना कैंप, अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 15 किमी दूर, सियालकोट के पास, एचएम प्रशिक्षण शिविर.

    follow google newsfollow whatsapp