Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है. इस बीच, अमेरिका ने कूटनीतिक प्रयास शुरू किए हैं. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग फोन पर बात की.
ADVERTISEMENT
अमेरिका ने जताया शोक, शांति की अपील
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने जानकारी दी कि मार्को रुबियो ने डॉ. एस जयशंकर से बात करके हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया. अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से कहा है कि वे तनाव कम करने के लिए बातचीत करें और दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखें.
शहबाज शरीफ ने भारत पर लगाया आरोप
मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी बात की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री को क्षेत्र की स्थिति पर पाकिस्तान का पक्ष बताया. बातचीत में शहबाज शरीफ ने भारत पर उकसाने का आरोप लगाया.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत के उकसावे से पाकिस्तान का ध्यान आतंकवाद से लड़ने के प्रयासों से हट जाएगा. उन्होंने पहलगाम हमले से पाकिस्तान को जोड़ने के भारत के प्रयासों को भी गलत बताया और हमले की निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई. शहबाज शरीफ ने अमेरिका से अपील की कि वह भारत को "भड़काऊ बयान" देने से रोके, क्योंकि इससे तनाव और बढ़ सकता है.
भारत ने पाकिस्तान के लिए बंद किया हवाई क्षेत्र
भारत ने पाकिस्तान में रजिस्टर्ड, संचालित या पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. यह प्रतिबंध 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक लागू रहेगा.
ADVERTISEMENT