PIB Fact Check: पाकिस्तान से सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे पोस्ट निकले FAKE, जानें इन दावों की असली सच्चाई

PIB Fact Check on Social Media: पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है. अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ओर से कई झूठे दावे वायरल हो रहे हैं, जिन्हें PIB ने फैक्ट चेक कर सिरे से खारिज किया है.

Indian Army Pakistan attack, Pahalgam attack retaliation, S-400 Sudarshan Chakra, PIB fact check, fake news Pakistan, Pakistan missile India, Pakistani propaganda busted, Indian army surgical strike

पीआईबी फैक्ट चेक

सौरव कुमार

09 May 2025 (अपडेटेड: 09 May 2025, 01:39 PM)

follow google news

PIB Fact Check on Social Media: पहलगाम हमले(Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने जो जवाबी कार्रवाई की उससे पूरा पाकिस्तान बौखला सा गया है. बौखलाहट में पाकिस्तान कई तरह के कदम तो उठा रहा है लेकिन भारत वहां भी उसे मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. 6 मई की देर रात 25 मिनट में भारतीय सेना के तीनों टुकड़ियों ने मिलकर पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया(Operation Sindoor). अगले ही दिन 7 मई को पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर मिसाइल दागा लेकिन S-400 सुदर्शन चक्र ने सारे मिसाइलों को तबाह कर दिया और साथ ही 8 मई को भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम भी नष्ट कर दिया था. फिलहाल कल रात पाकिस्तान द्वारा फिर मिसाइलें दागी गई जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more!

इसी बीच पाकिस्तान के सोशल मीडिया से तरह तरह के पोस्ट वायरल हो रहे है जिसमें वो पाकिस्तान द्वारा भारत की कार्रवाई की बात की जा रही है. लेकिन PIB(Press Information Bureau) ने इन दावों के सिरे से नकारा है. साथ ही PIB ने जनता से अपील की है कि सिर्फ पुख्ता सबूतों पर ही ध्यान दें.

यहां देखिए वायरल पोस्ट और उसकी सच्चाई:

1. क्या यह भारतीय ड्रोन वास्तव में पाकिस्तान में पकड़ा गया था?

PIB ने फैक्ट चेक पर बताया कि, "पाकिस्तान स्थित हैंडल एक पुरानी तस्वीर शेयर कर रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना ने एक यूएवी ड्रोन को पकड़ा है, जो पाकिस्तान के गुजरांवाला में गिरा था". लेकिन यह तस्वीर 2022 में यूक्रेन-रूस संघर्ष की है.

2. क्या पाकिस्तानी मिसाइल ने भारतीय S-400 को निशाना बनाया?

PIB ने फैक्ट चेक कर लिखा कि, "कई पाकिस्तान-आधारित हैंडल एक #पुरानी छवि प्रसारित कर रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि एक पाकिस्तानी मिसाइल ने भारतीय S-400 को निशाना बनाया है". हालांकि शेयर की जा रही छवि 2023 की है, जो मॉस्को में एक सैन्य स्थल पर लगी आग की है.

3. क्या भारत ने नीलम-झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को निशाना बनाया?

PIB के फैक्ट चेक में सामने आया कि, सोशल मीडिया पोस्ट में झूठा दावा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान में नीलम-झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को निशाना बनाया है. यह दावा निराधार है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ तौर पर कहा है कि भारत ने सिर्फ आतंकी ढांचे को निशाना बनाया है.

4. क्या भारतीय सेना ने खुद अपने नागरिकों पर हमला किया?

PIB के फैक्ट चेक में सामने आया कि, एक सोशल मीडिया पोस्ट में झूठा दावा किया गया है कि भारतीय सेना ने अमृतसर और अपने ही नागरिकों पर हमला करने के लिए अंबाला एयरबेस का इस्तेमाल किया. यह दावा पूरी तरह से निराधार है और एक सुनियोजित गलत सूचना अभियान का हिस्सा है.

5. सेना की एक ब्रिगेड पर "फिदायीन" हमले का सच?

PIB ने फैक्ट चेक कर लिखा कि, राजौरी, जम्मू और कश्मीर में सेना की एक ब्रिगेड पर "फिदायीन" हमले के बारे में #फर्जी_खबरें प्रसारित हो रही हैं. किसी भी सेना कैंट पर ऐसा कोई #फिदायीन या आत्मघाती हमला नहीं हुआ है. भ्रामक बनाने और भ्रम पैदा करने के इरादे से किए गए इन झूठे दावों के झांसे में न आएं.

6. जम्मू एयरफोर्स बेस पर धमाका? 

PIB ने फैक्ट चेक कर लिखा कि, भारत में जम्मू एयरफोर्स बेस पर कई विस्फोटों के झूठे दावों के साथ एक पुरानी तस्वीर प्रसारित की जा रही है. यह तस्वीर अगस्त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए विस्फोट की है.

 

    follow google newsfollow whatsapp