PIB Fact Check: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा फर्जी वीडियो, सामने आई इसकी असलियत

Viral Video PIB Fact Check: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान द्वारा सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ भ्रामक वीडियो और झूठे दावे शेयर किए जा रहे हैं. PIB (प्रेस सूचना ब्यूरो) ने इन सभी फर्जी खबरों और वीडियो को गलत बताया है.

PIB, PIB Fact Check, Viral Video, Viral Fake News, Operation Sindoor, India Pakistan War

पीआईबी फैक्ट चेक

सौरव कुमार

09 May 2025 (अपडेटेड: 09 May 2025, 03:15 PM)

follow google news

Viral Video PIB Fact Check: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जो रणनीतिक और तीव्र जवाब दिया, उसने पाकिस्तान को पूरी तरह हिला कर रख दिया है. 6 मई की रात भारतीय सेना की तीनों टुकड़ियों ने महज 25 मिनट में पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया. जवाबी हमले से घबराया पाकिस्तान 7 मई को भारत के 15 शहरों पर मिसाइल दागने की नाकाम कोशिश कर बैठा, लेकिन भारत के अत्याधुनिक S-400 ‘सुदर्शन चक्र’ डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया. इसके बाद 8 मई को भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को भी सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. और अब, बीती रात एक बार फिर पाकिस्तान ने मिसाइलें दागीं, जिसके जवाब में भारत ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more!

फर्जी खबरों से भ्रम फैलाने की कोशिश में जुटा पाकिस्तान

इस स्थिति के बीच पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो और दावे वायरल हो रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि भारत पर भारी पड़ रही है पाकिस्तानी कार्रवाई. हालांकि, भारत सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इन सभी दावों को झूठा और भ्रामक करार दिया है. PIB ने स्पष्ट किया कि ये वीडियो और तस्वीरें या तो पुरानी घटनाओं की हैं या फिर किसी और देश की सैन्य गतिविधियों से जुड़ी हुई हैं, जिन्हें पाकिस्तान भारत से जोड़कर दुष्प्रचार कर रहा है.

यहां देखें वायरल वीडियो का सच:

1. क्या ऑपरेशन सिंदूर में हुआ विमान दुर्घटना?

PIB ने फैक्ट चेक कर बताया कि,  पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट एक पुराने वीडियो को रीसाइकिल करके वर्तमान संदर्भ में शेयर कर रहे हैं. यह वीडियो 2019 की एक पुरानी घटना का है, जिसमें भारतीय वायु सेना (IAF) का Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर शामिल था, जो जम्मू-कश्मीर के बडगाम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

2. ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो हुआ वायरल?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य कॉलोनी पर हमला किया है. हालांकि, PIB फैक्ट चेक ने इस दावे को गलत बताया है. वायरल वीडियो वास्तव में इंडोनेशिया का है और 6 मई 2025 का है — यह वीडियो #OperationSindoor शुरू होने से पहले का है.

3. पाकिस्तानी सेना ने 12 सैनिकों को मार गिराया?

पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया हैंडल्स एक वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के बटाल सेक्टर में हमला कर 12 भारतीय सैनिकों को मार गिराया. PIB फैक्ट चेक ने इस दावे को गलत बताया है. यह वीडियो #OperationSindoor के बाद की किसी घटना से संबंधित नहीं है. दरअसल, यह पुराना वीडियो अगस्त 2011 का है, जिसे 2016 की एक खबर में भी इस्तेमाल किया जा चुका है.

4. गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला हुआ है. PIB फैक्ट चेक ने इस दावे को गलत करार दिया है. यह वीडियो हजीरा पोर्ट से जुड़ा नहीं है, बल्कि 7 जुलाई 2021 को एक तेल टैंकर में हुए धमाके का है.

5. भारत पर मिसाइल हमला?

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल हमला किया है. PIB फैक्ट चेक ने बताया कि यह वीडियो 2020 में लेबनान के बेरूत में हुए विस्फोट का है और भारत या पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है. पाकिस्तानी हैंडल्स द्वारा फैलाई जा रही इस प्रचारात्मक भ्रामक जानकारी से सावधान रहें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें.

6. जालंधर में ड्रोन हमला? 

सोशल मीडिया पर जालंधर में ड्रोन हमले का दावा करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. PIB फैक्ट चेक के अनुसार, यह वीडियो किसी खेत में लगी आग का है और इसका ड्रोन हमले से कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो में दर्ज समय 7:39 PM है, जबकि ड्रोन हमला इससे काफी बाद में हुआ.

7. भारतीय पोस्ट पर हमले का दावा कितना सच?

पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स एक स्टेज किया गया फर्जी वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय पोस्ट को तबाह कर दिया. PIB फैक्ट चेक के मुताबिक यह दावा पूरी तरह गलत है. वीडियो बनावटी है और भारतीय सेना में "20 राज बटालियन" नाम की कोई यूनिट नहीं है. PIB ने अफवाहों से सतर्क रहें करने की भी अपील की है.

PIB की अपील- अफवाहों से सतर्क रहें

PIB ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों और झूठे दावों पर भरोसा न करें, और केवल सरकारी एजेंसियों या विश्वसनीय मीडिया स्रोतों से मिलने वाली पुष्टि की गई जानकारी पर ही ध्यान दें. ऐसे समय में झूठी खबरें न सिर्फ समाज में भ्रम फैलाती हैं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकती हैं.

    follow google newsfollow whatsapp