PM Modi Adampur Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. पीएम मोदी ने जवानों के जज्बे और साहस की तारीफ करते हुए कहा कि "आपने करोड़ों भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. जब आप ‘भारत माता की जय’ बोलते हैं, तो दुश्मनों के कलेजे कांप उठते हैं.”
ADVERTISEMENT
ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा और एयर स्ट्राइक की सराहना
पीएम मोदी ने यहां ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी बात की. उन्होंने इस मिशन में शामिल जवानों को सफल एयर स्ट्राइक के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह भारत की ताकत और रणनीतिक क्षमता का प्रमाण है. पाकिस्तान द्वारा किए गए झूठे दावों का भी पीएम ने बिना नाम लिए जवाब दिया.
एस-400 मिसाइल सिस्टम पर भी दिया स्पष्ट संदेश
पीएम मोदी जब जवानों को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान पीछे एस-400 मिसाइल सिस्टम भी नजर आ रहा था. इससे साफ हुआ कि पाकिस्तान द्वारा इस सिस्टम को तबाह करने का जो दावा किया गया था, वह पूरी तरह फर्जी और मनगढ़ंत है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी ने साझा की.
"वीरों के दर्शन से जीवन धन्य हो जाता है" – मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं आज सुबह आपके दर्शन करने आया हूं. जब वीर धरती पर कदम रखते हैं तो वह धरती धन्य हो जाती है. आज से दशकों बाद भी जब इस पराक्रम की चर्चा होगी, तो आपके नाम के बिना वह अधूरी रहेगी. आपने इतिहास रच दिया है.”
दुश्मन की दीवारें गिरा देते हैं हमारे जवान
मोदी ने कहा कि जब भारतीय सैनिक दुश्मन के सामने खड़े होते हैं, तो उनकी सारी रणनीतियां ध्वस्त हो जाती हैं. उन्होंने कहा, “हमारे जवान अंधेरे में भी उजाला कर देते हैं. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकियों को हमारी सेना हवा में उड़ा देती है.”
'भारत माता की जय' सिर्फ नारा नहीं, संकल्प है
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा, “भारत माता की जय सिर्फ एक उद्घोष नहीं है. यह हर जवान की शपथ है और हर देशवासी की आवाज है, जो देश के लिए कुछ कर गुजरना चाहता है. यह मैदान से लेकर मिशन तक गूंजता है और हर बार देश की ताकत का प्रतीक बनता है.”
'दुश्मन के नापाक इरादों की हार हुई'
पीएम मोदी ने बताया कि भारत का लक्ष्य पाकिस्तान के भीतर आतंकवादियों को निशाना बनाना था. लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को आगे करके साजिश रची. उन्होंने जवानों की सावधानी और सतर्कता की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सिविलियन विमानों को नुकसान पहुंचाए बिना दुश्मन को करारा जवाब दिया. पीएम ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने और एयरबेस ही नहीं, बल्कि उनके नापाक इरादे भी हारे हैं.
'आतंकवादियों के फन को कुचल दिया'
पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की नीति और क्षमता का प्रतीक है. उन्होंने कहा, 'जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमने आतंकवादियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया.' उन्होंने बताया कि भारत ने 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद किए और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया.
'पाकिस्तान ने फिर दुस्साहस दिखाया तो मुंहतोड़ जवाब देंगे'
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया, तो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देगा. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की गुहार के बाद सिर्फ सैन्य कार्रवाई रोकी है, खत्म नहीं की.
'मजबूत सुरक्षा कवच भारत की पहचान'
पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक तकनीक और जवानों के कौशल ने भारत की सुरक्षा को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि एस-400 जैसे आधुनिक डिफेंस सिस्टम ने भारत को एक मजबूत सुरक्षा कवच दिया है. उन्होंने जवानों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी वजह से ही पाकिस्तान के हमले नाकाम हुए.
ADVERTISEMENT