PM मोदी का आतंकवाद पर बड़ा ऐलान, कहा - आतंकियों के मददगारों को नहीं छोड़ेंगे!

Pm Modi: 8 साल बाद भारत आए अंगोला के राष्ट्रपति लोरेंसू से पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. दोनों देशों ने रक्षा सहयोग, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और अफ्रीकी साझेदारी को लेकर कई अहम समझौते किए.

NewsTak

News Tak Desk

• 02:55 PM • 03 May 2025

follow google news

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की. ये मुलाकात दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति लोरेंसू और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत आने पर स्वागत किया और उनकी  इस यात्रा को ऐतिहासिक पल बताया.

Read more!

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान संयुक्त प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि 38 वर्षों के बाद अंगोला के किसी राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है, जो भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरे से भारत-अफ्रीका साझेदारी को भी बल मिल रहा है.

इस मौके पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया और कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने आतंकवादियों की मदद करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा,

 'हम आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में समर्थन देने के लिए हम अंगोला का धन्यवाद करते हैं.'

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति राष्ट्रपति लोरेंसू और अंगोला की संवेदनाएं व्यक्त करने पर आभार भी जताया.

उन्होंने अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की डिफेन्स क्रेडिट लाइन की घोषणा की.  इसके साथ ही पीएम  ने कहा कि भारत रक्षा प्लेटफॉर्म की रिपेयर, ओवरहॉल और सप्लाई में के सहयोग करेगा. इसके साथ ही उन्होंने अंगोला की सशस्त्र सेनाओं को प्रशिक्षण देने में भी सहयोग देने की बात कही. 

ये भी पढ़िए: पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का बड़ा एक्शन! अब पाकिस्तान की एक भी चीज नहीं आएगी भारत, इम्पोर्ट पर लगा पूरी तरह से बैन

    follow google newsfollow whatsapp