PM मोदी नहीं जाएंगे UNGA, विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, लेकिन क्यों?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

NewsTak

NewsTak

• 09:29 AM • 06 Sep 2025

follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की संशोधित सूची में यह जानकारी सामने आई है.

Read more!

UNGA का 80वां सत्र कब शुरू होगा?

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर 2025 से न्यूयॉर्क में शुरू होगा. उच्चस्तरीय बैठक 23 से 29 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान वैश्विक नेता वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. परंपरा के अनुसार, ब्राजील पहला वक्ता होगा, जबकि अमेरिका दूसरा देश होगा जो सत्र को संबोधित करेगा.

जयशंकर कब करेंगे संबोधन?

विदेश मंत्री एस. जयशंकर 27 सितंबर को UNGA सत्र को संबोधित करेंगे. इससे पहले जुलाई में जारी वक्ताओं की सूची में पीएम मोदी का नाम शामिल था, जिन्हें 26 सितंबर को बोलना था. हालांकि, नई सूची में बदलाव के बाद जयशंकर भारत की ओर से मुख्य वक्ता होंगे. संयुक्त राष्ट्र ने यह भी स्पष्ट किया है कि वक्ताओं की सूची में भविष्य में और बदलाव हो सकते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का संबोधन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार 23 सितंबर को UNGA को संबोधित करेंगे. उनका यह संबोधन वैश्विक मंच पर चर्चा का विषय रहने की उम्मीद है.

क्यों नहीं जा रहे पीएम मोदी?

पीएम मोदी के UNGA सत्र में शामिल न होने के कारणों की आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, जानकारों का मानना है कि यह निर्णय भारत की कूटनीतिक रणनीति का हिस्सा हो सकता है. विदेश मंत्री जयशंकर पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रभावी ढंग से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

भारत की भूमिका अहम

UNGA के इस सत्र में जलवायु परिवर्तन, वैश्विक शांति, और सतत विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. भारत, एक उभरती वैश्विक शक्ति के रूप में इन मुद्दों पर अपनी मजबूत स्थिति रखेगा. जयशंकर के संबोधन में भारत की प्राथमिकताएं और वैश्विक सहयोग पर जोर देने की उम्मीद है.

क्या है UNGA का महत्व?

संयुक्त राष्ट्र महासभा विश्व के नेताओं के लिए एक मंच है, जहां वे वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करते हैं. यह सत्र हर साल सितंबर में आयोजित होता है और इसमें 193 सदस्य देश हिस्सा लेते हैं. भारत ने हमेशा इस मंच का उपयोग अपनी नीतियों और दृष्टिकोण को दुनिया के सामने रखने के लिए किया है.
 

    follow google news