गलवान संघर्ष के बाद पहली बार चीन जाएंगे PM मोदी, SCO समिट में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर में जापान और चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं. उनकी इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सबसे पहले पीएम मोदी जापान जाएंगे.

NewsTak

NewsTak

• 05:31 PM • 06 Aug 2025

follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर में जापान और चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं. उनकी इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सबसे पहले पीएम मोदी जापान जाएंगे. जहां वे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

Read more!

पीएम मोदी 30 अगस्त को जापान के लिए रवाना होंगे. यहां वे भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और तकनीकी सहयोग को बढ़ाने पर अहम बातचीत हो सकती है.

चीन में SCO समिट में हिस्सा लेंगे 

जापान से लौटने के बाद 31 अगस्त से 1 सितंबर तक प्रधानमंत्री मोदी चीन के तियानजिन शहर में होने वाली SCO बैठक में शामिल होंगे. गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद यह उनकी पहली चीन यात्रा होगी. इससे पहले उन्होंने 2019 में चीन का दौरा किया था. इस बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद और व्यापार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

    follow google news