लव मैरिज के 24 घंटे बाद टूटा पवित्र रिश्ता, पति की नौकरी के बारे में पता चलते ही पत्नी ने लिया अलग रहने का फैसला!

पुणे में एक कपल ने शादी के सिर्फ 24 घंटे के भीतर आपसी सहमति से तलाक ले लिया. शादी के बाद पति की नौकरी और भविष्य को लेकर मतभेद सामने आए, बिना किसी झगड़े या आरोप के दोनों ने शांति से अलग होने का फैसला किया.

marriage
marriage

न्यूज तक डेस्क

follow google news

शादी के बाद जीवन नई शुरुआत होती है. घर में खुशियां होती हैं, सपने बुने जाते हैं और फ्यूचर की प्लानिंग बनती है. लेकिन पुणे में एक शादी ऐसी हुई जो सिर्फ 24 घंटे में टूट गई. एक दिन भी पूरा नहीं हुआ और पति-पत्नी ने अलग होने का फैसला कर लिया. न कोई झगड़ा हुआ, न शोर-शराबा और न ही कोई आरोप. बस दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और दोनों समझ गए कि साथ चलना मुश्किल है. यह पूरा मामला महाराष्ट्र के पुणे से आया है.

Read more!

लव मैरिज के बाद अचानक बदला फैसला

जानकारी के मुताबिक, दोनों ने लव मैरिज की थी और शादी से पहले करीब दो से तीन साल तक एक-दूसरे को जानते थे. लंबे टाइम तक जानने  के बावजूद शादी के बाद परिस्थितियां ऐसी बदलीं और दोनों ने साथ न रहने का निर्णय ले लिया.

कानूनी सलाह देने वाली एडवोकेट रानी सोनावणे के अनुसार, शादी के अगले ही दिन से पति-पत्नी अलग रहने लगे थे. दोनों ने बिना किसी विवाद या आरोप-प्रत्यारोप के शांति से कानूनी रास्ता अपनाकर अलग होने का फैसला किया.

पति की नौकरी बनी बड़ी वजह

शादी के बाद पति ने पत्नी को अपनी नौकरी के बारे में जब बताया कि वह मर्चेंट नेवी में है तो पत्नी चौंक गई और उसने साथ रहने से इनकार कर दिया. आरोप है कि युवक ने शादी से पहले इस बारे में जानकारी नहीं दी थी. 

युवक ने अपनी पत्नी को बताया कि वह एक समुद्री जहाज पर काम करता है और उसकी पोस्टिंग कब और कहां होगी, इसका कोई तय समय नहीं होता. साथ ही, उसे लंबे समय तक घर से बाहर रहना पड़ सकता है.

पत्नी है डॉक्टर

एडवोकेट सोनावणे ने बताया कि पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं, जबकि पति इंजीनियर हैं और समुद्री क्षेत्र में कार्यरत हैं. करियर और निजी जीवन को लेकर दोनों की अपेक्षाएं मेल नहीं खा सकीं. इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला किया. 

    follow google news