Putin Aajtak exclusive interview: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दो दशकों में पहली बार किसी भारतीय टेलीविजन नेटवर्क इंडिया टुडे/आजतक को विशेष इंटरव्यू दिया है. भारत के दो दिवसीय अहम दौरे पर रवाना होने से कुछ घंटे पहले क्रेमलिन के ऐतिहासिक एकातेरिना (कैथरीन) हॉल में राष्ट्रपति पुतिन ने इंडिया टुडे ग्रुप को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. यह इंटरव्यू आज, गुरुवार रात 9 बजे इंडिया टुडे और आजतक पर प्रसारित (On Air) होगा.
ADVERTISEMENT
भारत दौरे से पहले खास बातचीत
4 दिसंबर से शुरू होने वाले भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन नई दिल्ली आ रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप की वरिष्ठ पत्रकार अंजना ओम कश्यप और गीता मोहन को यह इंटरव्यू दिया है.
इस हाई-प्रोफाइल बातचीत में, पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी आगामी मुलाकात और भारत-रूस संबंधों के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण सवाल पूछे गए हैं.
वैश्विक तनाव के बीच पुतिन का बयान
यह इंटरव्यू ऐसे समय में हुआ है जब रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर वैश्विक स्तर पर लगातार प्रयास चल रहे हैं और माहौल बेहद संवेदनशील है. इसी कूटनीतिक पृष्ठभूमि में पुतिन की भारत यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. उनकी टिप्पणी से यह समझने की कोशिश होगी कि मौजूदा जियोपॉलिटिकल हालात, बदलते वैश्विक शक्ति समीकरण और नए अमेरिकी शांति प्रस्ताव पर उनकी दृष्टि क्या है.
यह इंटरव्यू ऐसे समय में हुआ है जब पूरी दुनिया की निगाहें रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद पर टिकी हैं. इंटरव्यू से ठीक 24 घंटे पहले पुतिन ने मॉस्को में अमेरिकी दूतों के साथ मैराथन पांच घंटे की बैठक की थी.
इसी कूटनीतिक पृष्ठभूमि में पुतिन की भारत यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. उनकी टिप्पणी से यह समझने की कोशिश होगी कि मौजूदा जियोपॉलिटिकल हालात, बदलते वैश्विक शक्ति समीकरण और नए अमेरिकी शांति प्रस्ताव पर उनकी दृष्टि क्या है.
कैथरीन हॉल: कूटनीतिक संकेतों का मंच
इंटरव्यू की सबसे खास बात यह है कि इसे कैथरीन हॉल में शूट किया गया. यह वही जगह है जहां रूस के शीर्ष नेता राष्ट्रीय सुरक्षा और कैबिनेट की अहम बैठकों में हिस्सा लेते हैं. विदेशी मीडिया को यहां पहुंचने की शायद ही कभी अनुमति मिलती है. ऐसे में इंडिया टुडे और आजतक के पत्रकारों द्वारा लिया गया यह इंटरव्यू अपने आप में बड़ा खास है.
'मदरलैंड' और 'जस्टिस' जैसी प्रतीकात्मक मूर्तियों के बीच लिया गया यह इंटरव्यू एक मीडिया इंटरव्यू नहीं, बल्कि रूस के गंभीर कूटनीतिक संदेश का मंच माना जा रहा है.
भारत-रूस संबंधों पर असर
यह इंटरव्यू कई महीनों बाद पुतिन का सबसे विस्तृत सार्वजनिक बयान होगा. प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात से ठीक पहले दिया गया यह यह इंटरव्यू भारत और रूस के भविष्य के सहयोग की दिशा तय कर सकता है, खासकर रक्षा, ऊर्जा, तकनीक और व्यापार जैसे क्षेत्रों में.
ADVERTISEMENT

