कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एक नया मामला सामने आया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) के वीवीआईपी सिक्योरिटी के प्रमुख सुनील जून ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी दोनों को एक पत्र लिखा है. जानकारी के अनुसार इस पत्र को 10 सितंबर को भेजा गया था जिसमें CRPF के अधिकारी ने राहुल गांधी पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल नहीं मानने की बात कही है.
ADVERTISEMENT
नियमों को नहीं मान रहे राहुल गांधी
CRPF द्वारा भेजे गए इस पत्र में वीवीआईपी सिक्योरिटी के प्रमुख सुनील जून ने राहुल गांधी के रवैये की शिकायत की है. उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी अपनी सिक्योरिटी को लेकर गंभीरता नहीं बरत रहे. राहुल गांधी Z+ कैटेगरी के साथ ASL सुरक्षा कैटेगरी के प्रोटेक्शन में आते हैं लेकिन उसके कायदे कानून का उल्लंघन करते है. एजेंसी ने यह भी कहा है कि इससे पहले भी वह इस मुद्दे को उठा चुकी है.
'यलो बुक प्रोटोकॉल' का उल्लंघन
इस पत्र में यह भी लिखा हुआ है कि राहुल गांधी ने CRPF सिक्योरिटी के ‘येलो बुक प्रोटोकॉल’ का उल्लंघन करते हुए बिना किसी सूचना के विदेश की यात्राएं की. दरअसल Z+ कैटेगरी के साथ ASL सुरक्षा कैटेगरी में आने वाले लोगों को अपनी हर गतिविधि और विदेश यात्रा की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को देनी होती है ताकि पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए जा सकें. इसके तहत कम से कम 15 दिन पहले इन्हें सब जानकारी देनी होती है लेकिन राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया,
6 बार विदेश गए राहुल
इस पत्र में सुनील जून ने उन तारीखों का भी जिक्र किया है जब राहुल गांधी ने विदेश की यात्रा की. इसमें सबसे पहले 30 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी तक इटली का दौरा, दूसरा 12 मार्च 17 मार्च तक वियतनाम का दौरा, तीसरा 17 से 23 अप्रैल तक दुबई का दौरा, चौथा 11 से 18 जून कतर के दोहा में दौरा, पांचवां 25 जून से 6 जुलाई तक लंदन का दौरा, छठवां 4 से 8 सितंबर तक मलेशिया दौरा की बात लिखी हुई है.
सुरक्षा प्रोटोकॉल का ख्याल रखने की अपील की
मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को शिकायत पत्र लिखकर CRPF ने आगे सुरक्षा प्रोटोकॉल का ख्याल रखने की अपील किया है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब CRPF ने राहुल गांधी को उनके सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ने के लिए पत्र लिखा है. सीआरपीएफ के मुताबिक राहुल ने 2020 से अब तक कुल 113 मौकों पर सुरक्षा निर्देशों को नजरअंदाज किया है.
यह खबर भी पढ़ें: राहुल गांधी की मलेशिया यात्रा पर सवाल, क्या उनकी सुरक्षा खतरे में या बीजेपी IT सेल कर रहा उनका प्रचार?
ADVERTISEMENT