Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सबकी निगाहें टिकी हैं, क्योंकि उन्होंने पहले ही इसे 'हाइड्रोजन बम' जैसा बड़ा खुलासा बताया था. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में होगी, जिसकी जानकारी कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर दी है.
ADVERTISEMENT
राजनीतिक गलियारों में इस बात की उत्सुकता बढ़ गई है कि क्या राहुल गांधी वोट चोरी के अपने आरोपों को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत पेश करेंगे. उन्होंने हाल ही में 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर दावा किया था कि वह जल्द ही वोट चोरी के मुद्दे पर एक ऐसा खुलासा करेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जनता का सामना करना मुश्किल हो जाएगा.
'वोट चोरी' का आरोप
राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में हेराफेरी करके एक लाख से ज्यादा वोट 'चुराए' गए थे.
उन्होंने कहा था कि यह 'वोट चोरी' लोकतंत्र पर एक परमाणु बम जैसा हमला है और यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे के लिए एक गंभीर खतरा है.
कांग्रेस लगातार चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रही है. संभावना जताई जा रही है कि राहुल गांधी आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन आरोपों को और मजबूती से पेश करेंगे और संभवत कुछ नए तथ्य या सबूत सामने रखेंगे.
अब क्या खुलासा करेंगे राहुल गांधी
कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित 'वोट चोरी' से संबंधित कोई बड़ा डेटा या रिपोर्ट जारी करने की तैयारी में है. कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा था, जहां कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही थी. शुरुआत में तमाम राजनीतिक विश्लेषकों को लग रहा था कि कांग्रेस की लहर है. लेकिन जब नतीजे आए तो बिल्कुल उलट थे.
READ MORE: राहुल गांधी कौनसा नया 'हाइड्रोजन बम' फोड़ने की बात कर रहे हैं? सामने आ रही ये बड़ी जानकारी
ADVERTISEMENT