Dhanbad: क्या आपने कभी सुना है कि चूहे शराब भी पीते हैं? शायद नहीं, लेकिन झारखंड के धनबाद में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शराब की दुकान में लाखों रुपये की शराब गायब मिली, और दुकानदार ने इसका दोष चूहों पर डाल दिया.
ADVERTISEMENT
802 बोतलें कम मिलीं
यह मामला धनबाद के बलियापुर और प्रधानखंता की शराब की दुकानों का है. जब उत्पाद विभाग की एक टीम जांच करने पहुंची, तो उन्हें सरकारी गिनती से 802 बोतलें कम मिलीं. अधिकारियों ने जब दुकानदार से इस बारे में पूछा, तो उसने बड़े ही मासूमियत से जवाब दिया कि ये सारी बोतलें चूहे पी गए हैं.
लाखों रुपये की महंगी स्कॉच और वाइन चूहों द्वारा पी जाने की यह दलील सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए. दुकान में कुछ टूटी और खाली बोतलें भी मिलीं, जिससे यह शक और गहरा हो गया.
आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
इस अनोखे खुलासे के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने इसे एक बड़ा घोटाला बताया है. पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने तंज कसते हुए कहा कि "बेवड़े चूहों की तुरंत गिरफ्तारी हो." उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चूहों के नाम पर इस घोटाले को छिपाने की कोशिश कर रही है.
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है. जेएमएम महासचिव विनोद पांडे ने रघुवर सरकार के दौरान डैम को चूहों द्वारा कुतरने का मामला याद दिलाया और कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. कांग्रेस महासचिव आलोक दुबे ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास कोई और मुद्दा नहीं है.
आगे की कार्रवाई जारी
सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि प्राथमिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उत्पाद विभाग ने साफ कर दिया है कि जितनी भी बोतलें कम मिली हैं, उनका हर्जाना दुकानदार को देना होगा. हालांकि, दुकानदार खुद को बेकसूर बता रहा है.
अब यह देखना बाकी है कि लाखों की शराब सच में चूहे पी गए या फिर यह भ्रष्टाचार का कोई नया तरीका है. जांच पूरी होने के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा.
ADVERTISEMENT