RBI Viral Post: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें दावा किया गया है कि अब आप एक से अधिक बैंक में खाता नहीं खोल सकते. ऐसा करने पर जुर्माना लगाया जाएगा. तस्वीर में आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास की फोटो और आरबीआई का लोगो दिखाई दे रहा है. यह दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस फर्जी खबर ने लोगों को हैरान और परेशान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
पीआईबी फैक्ट चेक का खुलासा
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि, "कुछ आर्टिकल में भ्रम फैलाया जा रहा है कि आरबीआई ने एक से अधिक बैंक में खाता रखने पर जुर्माना लगाने के दिशा-निर्देश दिए हैं. यह खबर पूरी तरह फर्जी है." पीआईबी की ओर से साझा की गई जानकारी में स्पष्ट किया गया कि आरबीआई ने ऐसा कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया है.
फर्जी दावा हुआ साबित
फर्जी दावे वाली तस्वीर में लिखा गया है कि, "दो बैंक में खाता रखने पर लगेगा कड़ा जुर्माना - आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास." लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक की पुष्टि से यह साफ हो गया है कि यह दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है. आरबीआई ने खाता खोलने या संख्या से जुड़ी ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई है.
फेक न्यूज से बचें
सोशल मीडिया पर फैल रही ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें. यह सुनिश्चित करें कि आप केवल आधिकारिक और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें. आरबीआई ने साफ किया है कि एक से अधिक बैंक में खाता रखने पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगेगा. आप बिना किसी परेशानी के बैंकों में खाता खोलने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
ADVERTISEMENT

