पूर्व क्रिकेटर के बेटे ने बदल लिया अपना जेंडर, आर्यन से अनाया बनकर सोशल मीडिया पर दिखाया नया लुक

Aryan Bangar ने अपने इस बदलाव की जर्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) और सेक्स चेंज ऑपरेशन से जुड़े 10 महीने के स्ट्रगल को शेयर किया है.

NewsTak

शुभम गुप्ता

• 01:56 PM • 11 Nov 2024

follow google news

Sanjay Bangar Son Aryan Bangar Story: आर्यन बांगर इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और बल्लेबाज कोच संजय बांगर के बेटे हैं. आर्यन अपने एक फैसले के बाद से काफी चर्चा में हैं. उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है. आर्यन ने सेक्स चेंज ऑपरेशन कराया है, जिसके बाद वो अनाया बांगर बन गए हैं. आर्यन इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहते हैं. वे अपने पिता की तरह क्रिकेटर बनना चाहते हैं, लेकिन स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अनाया का मैन्स क्रिकेट में करियर लगभग समाप्त हो चुका है. अनाया के इस कदम के बाद वुमेंस क्रिकेट में उनके फ्यूचर को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.

Read more!

अनाया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

अनाया बांगर ने अपने इस बदलाव की जर्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) और सेक्स चेंज ऑपरेशन से जुड़े 10 महीने के स्ट्रगल को शेयर किया है. वीडियो में अनाया ने अपनी शारीरिक और मानसिक बदलावों को दिखाया और बताया कि इस बदलाव ने उन्हें कैसे बदल दिया.

अनाया ने बताया कि उन्होंने मुश्किल और चुनौतीपूर्ण सफर का सामना किया और अब वह अपने नए जीवन से खुश हैं. यह पोस्ट और वीडियो ऑडियंस के बीच काफी चर्चा का विषय बना है. अनाया के साहस की तारीफ की जा रही है. 

क्रिकेट को छोड़ने का दर्द

अनाया ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा कि क्रिकेट उनका पहला प्यार था. लेकिन सेक्स चेंज के बाद उनके लिए यह खेल अब संभव नहीं रहा. उन्होंने आगे लिखा, “मैंने कभी सोचा नहीं था कि उस खेल को छोड़ना पड़ेगा जो मेरा जुनून और प्यार था. हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के बाद मेरे शरीर में बहुत बदलाव आए हैं. मैंने अपनी मांसपेशियों, ताकत और एथलेटिक क्षमता को खो दिया है." अनाया के इस बदलाव ने उन्हें उनके पसंदीदा खेल से दूर कर दिया है, जिससे वह दुखी हैं, लेकिन अपने नए जीवन को स्वीकार करने के लिए उन्होंने साहस दिखाया है.

 

    follow google newsfollow whatsapp