बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, लश्कर का टॉप आतंकी अल्ताफ लाली ढेर!

Lashkar-e-Taiba Commander Altaf Lali Encounter: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक बड़े आतंकी अल्ताफ लाली को मार गिराया गया है.

Indian Army

Indian Army

NewsTak

• 11:29 AM • 25 Apr 2025

follow google news

Lashkar-e-Taiba Commander Altaf Lali Encounter: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक बड़े आतंकी अल्ताफ लाली को मार गिराया गया है.

Read more!

सुरक्षाबलों ने घेरा, फिर हुई मुठभेड़

सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि बांदीपोरा में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद उन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

आतंकी ढेर, जवान भी घायल

इस मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर अल्ताफ लाली मारा गया है. पहले खबर आई थी कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी घायल हुआ है. इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं.

पहलगाम हमले के बाद चौथी मुठभेड़

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह चौथी मुठभेड़ है. इससे पहले गुरुवार को उधमपुर में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था.

चार मददगार गिरफ्तार

बांदीपोरा पुलिस ने कल लश्कर के चार मददगारों (OGW) को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये लोग पुलिस और बाहर से आए लोगों पर हमला करने की योजना बना रहे थे. इस जानकारी के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और इन लोगों को पकड़ा.

पहलगाम हमले के बाद कार्रवाई तेज

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.

 

    follow google newsfollow whatsapp