Shubham Dwivedi Wife Statement: लोकसभा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर हो रहे चर्चा पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. इस बीच अब पीएम के भाषण के बाद पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी का बयान सामने आया है. उन्होंने पीएम मोदी के इस भाषण पर निराशा जाहिर की है. ऐशान्या का कहना था कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में पहलगाम में जो 26 लोग मारे गए थे उनका जिक्र तक नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धन्यवाद भी दिया.
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी के लिए क्या बोलीं ऐशान्या?
ऐशान्या द्विवेदी ने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में डिटेल में सारी चीजें बताई है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के ठीक बाद लोग कह रहे थे आप (सरकार) कुछ नहीं कर रहे है. फिर ऑपरेशन सिंदूर हुआ. इसके बाद जब ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया तो फिर कह रहे हैं कि हम कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि पीएम ने सेना का जिक्र किया और उसकाे भी धन्यवाद दिया.
राहुल और प्रियंका गांधी को कहा शुक्रिया
इसी बीच ऐशान्या ने पीएम के भाषण में पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों का जिक्र नहीं होने को लेकर दुख जाताया. उन्होंने कहा मुझे इस बात का बहुत बड़ा दुख है कि उन्होंने (पीएम मोदी) ने उन छब्बीस लोगों के लिए कुछ नहीं बोला. इसके साथ ही ऐशान्या ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उनका जिक्र किया इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं. ऐशान्या ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री उन 26 लोगों का जिक्र करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
यहां देखें ऐशान्या का वीडियो
संसद में बोलीं प्रियंका गांधी ने क्या कहा था?
आपको बता दें कि लोसकभा में भाषण देते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा था कि पहलगाम में शहीद हुए वे 25 भारतीय भी हमारी तरह इंसान थे. किसी राजनीतिक बेसाद के मोहरे नहीं थे. वे भी इस देश के बेटे थे, वे भी इस देश के शहीद हैं. उनके परिजनों के प्रति हम सब की जवाबदेही बनती है. उन्हें सच जानने का हक है.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर गरजे पीएम मोदी, कहा रात को आया था अमेरिका का फोन, इसके बाद भारत ने...बताई पूरी कहानी
ADVERTISEMENT