Video:आसमान से गिरा खजूर पर अटका! वायरल वीडियो पर लोगों के आए ऐसे-ऐसे मजेदार कमेंट्स

Viral Video: वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक स्कूटी चलाते हुए डिवाइडर से टकराता है, हवा में उछलकर सामने से आ रही पिकअप गाड़ी के बोनट पर गिरता है और फिर खड़ा होकर वहां से आराम से चला जाता है. इस घटना को देखकर हर कोई हैरान है.

NewsTak

शुभम गुप्ता

• 11:08 AM • 30 Nov 2024

follow google news

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक स्कूटी चलाते हुए डिवाइडर से टकराता है, हवा में उछलकर सामने से आ रही पिकअप गाड़ी के बोनट पर गिरता है और फिर खड़ा होकर वहां से आराम से चला जाता है. इस घटना को देखकर हर कोई हैरान है.  

Read more!

कैसे हुआ हादसा  

यह घटना "जहांगीर चौक फ्लाईओवर" के पास की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर सवार युवक अचानक डिवाइडर से टकरा जाता है, स्कूटी हवा में उछलकर सामने आ रही लोडर गाड़ी से टकराती है. युवक पिकअप गाड़ी के बोनट पर गिरता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह बिना किसी चोट के सही-सलामत खड़ा हो जाता है.  

लोगों के रिएक्शन 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जैसे एक्स और इंस्टाग्राम पर जमकर शेयर किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, "भाई को अमरत्व प्राप्त हो गया है." वहीं, दूसरे ने लिखा, "यह तो किसी मूवी का सीन लगता है." किसी ने मजाक में कहा, "रेस लगा रहा था भाई, लेकिन गाड़ी से भिड़ने के बाद भी बच गया."  

यहां देखें वीडियो:

कैमरे में कैद हुई घटना 

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद से वीडियो वायरल हो गया है. लोग इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं और इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो ने साबित कर दिया कि कभी-कभी किस्मत और वक्त साथ हो तो बड़ा हादसा भी टल सकता है.  

    follow google newsfollow whatsapp