अहमदाबाद विमान क्रेश के 21 दिन बाद दूसरा बड़ा प्लेन हादसा होते-होते बचा? सामने आया वीडियो

गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट के साथ मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. उड़ान के दौरान विमान की एक खिड़की का फ्रेम अचानक ढीला होकर बाहर की ओर निकल गया.

NewsTak

न्यूज तक

• 08:46 AM • 03 Jul 2025

follow google news

गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट के साथ मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. उड़ान के दौरान विमान की एक खिड़की का फ्रेम अचानक ढीला होकर बाहर की ओर निकल गया, जिससे यात्रियों में थोड़ी घबराहट फैल गई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि विमान का कॉकपिट प्रेशर सामान्य बना रहा और किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई.

Read more!

यह घटना स्पाइसजेट के Q400 विमान (फ्लाइट SG1080) में हुई. विमान जब हवा में था, तभी एक यात्री ने खिड़की के फ्रेम को ढीला होते देखा. इस यात्री ने तुरंत इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि विमान के भीतर की खिड़की का ढांचा अपनी जगह से हिल रहा है.

'कॉस्मेटिक ट्रिम' ढीला हुआ: स्पाइसजेट

इस घटना पर स्पाइसजेट ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. एयरलाइन ने बताया कि जो विंडो फ्रेम ढीला हुआ था, वह विमान का कोई स्ट्रक्चरल यानी संरचनात्मक हिस्सा नहीं था. यह केवल एक 'कॉस्मेटिक ट्रिम' था, जिसका काम खिड़की की छांव को नियंत्रित करना होता है. कंपनी ने दावा किया कि इस हिस्से के ढीले होने से विमान की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा.

सुरक्षित उतरा विमान, मरम्मत हुई

स्पाइसजेट ने यह भी बताया कि विमान पुणे एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से उतर गया. लैंडिंग के बाद, एयरलाइन की तकनीकी टीम ने तुरंत खराब हुए फ्रेम को ठीक कर दिया. साथ ही, मानक रखरखाव प्रक्रियाओं के तहत आगे की जांच भी की गई.

यात्री ने उठाए सवाल, DGCA को टैग किया

इस घटना से चिंतित एक यात्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए विमान की 'एयरवर्थीनेस' (उड़ान भरने लायक स्थिति) पर सवाल उठाए. यात्री ने बताया कि पुणे पहुंचने के बाद इसी विमान को जयपुर के लिए भी उड़ान भरनी थी, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई. उन्होंने नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को टैग करते हुए इस मामले की जांच की मांग की है.

स्पाइसजेट का सुरक्षा पर जोर

स्पाइसजेट ने अपनी सफाई में यह भी स्पष्ट किया कि उनके Q400 विमानों में कई परतों वाली मजबूत खिड़कियां होती हैं. इन खिड़कियों में एक बाहरी प्रेशर-बेयरिंग पेन भी शामिल होता है, जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. एयरलाइन ने जोर देकर कहा कि किसी भी स्थिति में यात्रियों की जान को कोई खतरा नहीं था.

देखें वीडियो 

 

    follow google newsfollow whatsapp