Srinagar blast: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात को एक जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में अभी तक 9 लोगों की जान चली गई और यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. इसके अलावा हादसे में 27 से ज्यादा लोग घायल हैं. कई जख्मी गंभीर हैं. कुछ लोग अभी भी लापता हैं. बचाव टीम मलबे में उनकी तलाश कर रही है.
ADVERTISEMENT
धमाके इतना भयानक था कि पुलिस स्टेशन का एक हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है. मलबे को हटाने में मुश्किलें आ रही है. घटना स्थल से 300 फीट दूर तक शरीर के टुकड़े बिखरे मिल रहे हैं. विस्फोट इतना खतरनाक था कि दक्षिण श्रीनगर में धमाके की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. देखते ही देखते आग की चिंगारियां उठने लगीं.
घायलों का इलाज जारी
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां फौरन पहुंचीं. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल समेत सभी मेडिकल सेंटर हाई अलर्ट पर हैं. श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर अक्षय लाबरू ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से हालचाल जाना. वहीं प्रशासन का कहना है कि सब कुछ कंट्रोल में है. घायलों का इलाज तेजी से चल रहा है.
वहीं, घटना की शुरुआती जांच में दो मुख्य एंगल सामने आ रहे हैं
1. मानवीय चूक का एंगल
पुलिस स्टेशन में जब्त किए गए करीब 350 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट को स्टोर और सील करते समय किसी तरह की चूक होने की आशंका जताई जा रही है. अमोनियम नाइट्रेट बेहद संवेदनशील केमिकल है और गलत हैंडलिंग से बड़ी दुर्घटना होने के चांस बने रहते हैं.
2. आतंकी साजिश का एंगल
दूसरी, आतंकी हमले का शक है. स्टेशन परिसर में एक संदिग्ध कार खड़ी थी. यह कार पहले अवैध कामों में इस्तेमाल हुई थी. आशंका है कि इसमें आईईडी छिपा था. कार के धमाके से अमोनियम नाइट्रेट फट गया.
PAFF ने ली घटना की जिम्मेदारी
धमाके के बाद PAFF (पीपल्स एंटी-फासिस्ट फोर्स) और जैश-ए-मोहम्मद के एक शैडो ग्रुप ने जिम्मेदारी ली है. इससे आतंकी एंगल मजबूत होता दिख रहा है. अब सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि नौगाम पुलिस स्टेशन हाल ही में इंटर-स्टेट टेरर मॉड्यूल से जुड़े एक बड़े केस की जांच कर रहा था और इसी दौरान कई जब्ती व गिरफ्तारियां भी की गई थीं. ऐसे संवेदनशील समय में हुआ ब्लास्ट कई गंभीर सवाल खड़े करता है.
फिलहाल NIA, SOG और बम स्क्वाड की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं. पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और आस-पास के इलाकों की व्यापक तलाशी चल रही है.
घटना का सीसीटीवी आया
ADVERTISEMENT

