महाराष्ट्र के जलगांव स्टेशन के पास ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर शरारती तत्वों ने पत्थर फेंक दिया. इस घटना में बी 6 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया है. ये ट्रेन प्रयागराज आ रही थी. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में कल यानी 13 फरवरी को पहला स्नान है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. जलगांव रेलवे पुलिस अधिकारी के अनुसार, सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया X पर इस घटना की जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि हादसे में कोई हताहत नहीं है. जलगांव स्टेशन से रवाना होते ही दो से तीन किलोमीटर बाद ही ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पथराव की घटना के बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया X पर वीडियो ट्वीट कर रेलवे प्रशासन से प्रयागराज जाने वाली इस ट्रेन के यात्रियों को सुरक्षा देने की मांग की है
ADVERTISEMENT