महाराष्ट्र: प्रयागराज जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर शरारती तत्वों ने फेंका पत्थर, खिड़की के कांच फूटे

बताया जा रहा है कि हादसे में कोई हताहत नहीं है. जलगांव स्टेशन से रवाना होते ही दो से तीन किलोमीटर बाद ही ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है.  पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

बृजेश उपाध्याय

13 Jan 2025 (अपडेटेड: 13 Jan 2025, 12:19 AM)

follow google news

महाराष्ट्र के जलगांव स्टेशन के पास ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर शरारती तत्वों ने पत्थर फेंक दिया. इस घटना में बी 6 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया है. ये ट्रेन प्रयागराज आ रही थी. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में कल यानी 13 फरवरी को पहला स्नान है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.  जलगांव रेलवे पुलिस अधिकारी के अनुसार, सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया X पर इस घटना की जानकारी दी. 

Read more!

बताया जा रहा है कि हादसे में कोई हताहत नहीं है. जलगांव स्टेशन से रवाना होते ही दो से तीन किलोमीटर बाद ही ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है.  पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पथराव की घटना के बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया X पर वीडियो ट्वीट कर रेलवे प्रशासन से प्रयागराज जाने वाली इस ट्रेन के यात्रियों को सुरक्षा देने की मांग की है

    follow google newsfollow whatsapp